Monday, April 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडानोएडा कमिश्नर का चाबुक चला : वर्दी पर दाग लगाने वाला पुलिसकर्मी...

नोएडा कमिश्नर का चाबुक चला : वर्दी पर दाग लगाने वाला पुलिसकर्मी पहुंचा जेल, हिस्ट्रीशीटर से ली थी 2 हजार रुपये की रिश्वत

Tricity Today | रिश्वत लेने वाला पुलिसकर्मी और हिस्ट्रीशीटर




Noida News : गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का उन लोगों पर हंटर जारी है, जो डिपार्टमेंट में रहकर ही पुलिस विभाग की छवि खराब कर रहे है। नोएडा एसीपी कार्यालय में तैनात कोर्ट मोहर्रिर ने एक हिस्ट्रीशीटर से 2 हजार रुपये की रिश्वत ली थी। इसका वीडियो वायरल हुआ तो एक्शन हुआ। हाईकमान के आदेश पर पहले मुकदमा दर्ज हुआ और अब जेल का सफर भी तय हो गया है। पुलिस ने कोर्ट मोहर्रिर और हिस्ट्रीशीटर को जेल भेज दिया है।

  

क्या है पूरा मामला

दरअसल, बीते 11 जुलाई को नोएडा के थाना फेज-1 क्षेत्र में रिश्वतखोरी का एक मामला सामने आया। एसीपी कोर्ट में तैनात मोहर्रिर ने केस की तारीख लंबी लगाने के लिए रिश्वत ली थी। इस मामले में आरोप है कि मोहर्रिर ने केस की तारीख आगे बढ़ाने के लिए 2,000 रुपये की रिश्वत ली थी। रिश्वत देने वाले और लेने वाले दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। यह रिश्वत हिस्ट्रीशीटर से ली गई थी।

आगे भी जारी रहेगा एक्शन

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत फेज-1 थाने में इस मामले में केस दर्ज किया गया था। रिश्वत लेने वाले आरक्षी राहुल के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया और दोनों की गिरफ्तारी की गई। आपको बता दें कि इससे पहले भी भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिस कर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments