मनेंद्रगढ़. छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जिले के एक टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पूरा मामला छिपछिपी ग्राम पंचायत के मीडिल स्कूल का है. वीडियो में शिक्षक पूरी तरह से शराब के नशे में दिखाई पड़ रहा है. वो सामने बैठे शिक्षक से उनका काम करने के एवज में 2000 रुपये की मांग करता है.
दरअसल मनेन्द्रगढ़ में एक शराबी शिक्षक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें शिक्षक विजय कुमार केवट शराब पीकर स्कूल के बाहर बैठे हुए हैं. उनके सामने भी एक शिक्षक बैठे हैं जिसे किसी काम के एवज में शराबी शिक्षक ने 2000 रुपये की मांग की.
वायरल वीडियो में यह भी साफ सुना जा सकता है कि यह शराबी शिक्षक सीधे शिक्षा मंत्री से अपने संपर्क होने की बात कह रहा है. आए दिन कोरिया जिले में शिक्षकों के शराब पीकर स्कूल आने की खबर सामने आती रही है. अब इस टीचर का वीडियो वायरल हुआ है.
FIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 18:25 IST