कोरबा:- छत्तीसगढ़ प्रदेश घने जंगल और पहाड़ो से घिरा हुआ है और बात करें कोरबा जिले की, तो यहां का जंगल बेहद ही समृद्ध है. यही कारण है कि यहां अनेकों प्रजाति के जंगली जीव-जंतु पाए जाते हैं. साथ ही कई विलुप्त प्रजाति के सांपों के अलावा यहां सबसे बड़ा विषधर कहे जाने वाला किंग कोबरा भी पाया जाता है. वनांचल क्षेत्र होने के कारण यहां सर्पदंस के मामले भी ज्यादा सामने आते हैं. सांप को देखते ही लोगों की हालत खराब हो जाती है. लोग डर जाते हैं और हड़बड़ी में गलत कदम उठा लेते हैं. इससे या तो सांप को मार दिया जाता है या सांप सामने वाले व्यक्ति को काट लेता है. सांपों के संरक्षण और सर्पदंस से लोगों को बचाने के लिए जिले में काम कर रही स्नेक रेस्क्यू टीम के सदस्य जितेंद्र सारथी से हमने इस विषय में बातचीत की.