उमेश मौर्य, श्रीनिवास नायडू
बिलासपुर/बीजापुर. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लगातार मलेरिया और डायरिया के मरीज मिल रहे हैं. मरीजों की बढ़ती तादाद को देख राज्य सरकार भी अलर्ट हो गई है. शासन ने डॉक्टरों को जरूरी गाइडलाइन जारी किया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि स्वास्थ्य संबंधी मामलों में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. इतना ही नहीं बीमारियों को देखते हुए डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के भी निर्देश दिए गए हैं. बिलासपुर हाईकोर्ट ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है.
मलेरिया के बढ़ते केस के बाद अब बिलासपुर जिले में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है. कलेक्टर अवनीश शरण ने बढ़ते मामले को देखते हुए सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास, पंचायत ग्रमीण, नगर निगम को अलर्ट जारी किया गया है. जिले में 4 दिनों के अंदर मलेरिया के 24 मरीज सामने आए हैं, जिसमें 4 की मौत हो चुकी है. 5 मरीजों की हालत गंभीर है, जिनका सिम्स में इलाज चल रहा है. कोटा ब्लॉक के टेंगनमाड़ा, करवा समेत 54 गांव में मलेरिया फैल सकता है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग डोर टू डोर सर्वे कर और कैंप लगाकर मरीजों का इलाज कर रहा है.
डायरिया के बढ़े केस
बिलासपुर के रतनपुर में डायरिया बेकाबू होता जा रहा है. खुटाघाट इलाके के कंदई पारा में 31 और महामाया पारा ने 9 नए मरीजों सामने आए हैं. हालत यह है कि कुर्सी में लेटाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है. एक बेड पर 2-2 मरीजों का इलाज हो रहा है. बता दें कि डायरिया के अब तक 500 से मरीज सामने आ चुके है. एक की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: बेटी 2 दिन बाद आएगी…, सुनते ही घूमा दामाद का दिमाग, सास-साले को दांतों से काटकर भागा
बीजापुर में भी बढ़े मलेरिया के मरीज
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में भी मलेरिया से हालात बिगड़ते जा रहा है. मरीजों का आंकड़ा 2 हजार के पार पहुंच गया है. इतना ही नहीं मलेरिया से 2 बच्चों की मौत भी हो गई है. स्वास्थ्य विभाग शैक्षणिक संस्थान, आवासीय विद्यालय और ग्रामीण इलाकों में मलेरिया जांच अभियान चला रहा है. 320 संस्थानों के 20 हजार 627 बच्चों और 1 लाख 94 हजार 163 ग्रामीणों का मलेरिया टेस्ट किया जा चुका है.
जांच के बाद 1041 छात्र और 975 ग्रामीण मलेरिया पॉजिटिव मिले हैं. बीजापुर जिले में अब तक 2016 लोग मलेरिया पॉजिटिव मिले हैं. जिला प्रशासन ने लोगों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं.
Tags: Bijapur news, Bilaspur news, Chhattisgarh news, Raipur news
FIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 14:06 IST