Tricity Today | भारतीय किसान संगठन (एकता) के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद सरायघासी
Noida News : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर एक ऐसा आदेश जारी किया है जिसका विरोध हो रहा है। आदेश के तहत कांवड़ रूट पर पड़ने वाले ढाबों, रेहड़ी पटरियों और ठेलियों पर नेम प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। भारतीय किसान संगठन (एकता) ने इस आदेश का विरोध किया है।
सरकार भाईचारे को बिगाड़ने में लगी
भारतीय किसान संगठन (एकता) के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद सरायघासी का कहना है कि हिंदू और मुस्लिम सभी लोग मिलकर कांवड़ यात्रा को बड़ी ही शांतिपूर्वक निकलवाते हैं और सभी भाईचारा बनाकर रखते हैं। यह सरकार भाईचारे को बिगाड़ने में लगी हुई है। हम सभी किसान मजदूर भाई मिलकर ऐसा नहीं होने देंगे। किसी भी विशेष समुदाय के खिलाफ इस तरह के आदेश सरकार को नहीं देने चाहिए। क्योंकि यह देश सभी धर्म जाति व यहां रह रहे सभी लोगों का है। देश की आजादी में सभी जाति धर्म के लोगों का विशेष योगदान व बलिदान दिया है। अगर सरकार यहीं चाहती है तो अस्पताल में खून की बोतलों पर भी नेम प्लेट लगवा दो।
नेम प्लेट आदेश हो वापस
सरकार ने यह नेम प्लेट वाला जो सिस्टम लागू किया है इसको वापस लिया जाए जिससे भाईचारा कायम रहे। कांवड़ यात्रा का जो आयोजन है शांतिपूर्वक होगा। भाईचारा सद्भाव के साथ होगा। यह सरकार राजनीति की रोटियां सेकना बंद कर दे। सभी लोगों के साथ सदभाव व समान विचारधारा रखें जिससे शांति व्यवस्था कायम रह सके। इस मौके पर संगठन के जिला सचिव आफताब राणा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
किसानों को मुफ्त खाद की बोरी की वितरित
भारतीय किसान संगठन (एकता) के अयोध्या जिला प्रभारी निजामुद्दीन तरफ से किसानों को मुफ्त खाद की बोरी वितरित की गई। उन्होंने कहा कि संगठन की तरफ से किसानों की हरसंभव सहायता की जा रही है। उन्हें संगठन से जोड़ा भी जा रहा है। भविष्य में भी किसानों की सहायता की जाती रहेगी।