कलेक्टर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पौधे लगाने के बाद अगर उनकी समुचित देखभाल न की जाए तो वह नष्ट हो जाते हैं। सभी पौधे लगाने के साथ उनके पेड़ बनने तक उचित देखभाल की जिम्मेदारी लें। विशेषकर बच्चे लगाए गए पौधों की सभी ऋतुओं में देखभाल करें। लगाए गए पौधों को भी स्वयं के साथ बड़ा होता देख आपके मन को संतुष्ठि मिलेगी। यह बात कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बड़नगर के निमोदा मे एक कार्यक्रम के दौरान कहीं। उन्होंने कार्यक्रम मे उपस्थित बच्चों से रोपे गए पौधों की देखभाल करने आग्रह किया जिस पर बच्चों ने सहर्ष हाथ उठाकर अपनी सहमति जताई।
पूरा मामला कुछ इस प्रकार है कि कलेक्टर नीरज कुमार सिंह इन दिनों जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर पौधारोपण और उसके संरक्षण के प्रति अलख जगा रहे हैं। इसी के साथ वे धरातल पर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का भी जायजा ले रहें है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री सिंह ने जनपद पंचायत बड़नगर के ग्राम निमोदा के पंचमुखी गौशाला परिसर में आयोजित ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान’के तहत पौध-रोपण कार्यक्रम में शामिल हुएं। इस दौरान जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्व सेवी संस्थाओं और स्कूली बच्चों द्वारा गौशाला और ग्राम के शांतिधाम में 350 पौधे लगाए गए। कलेक्टर सिंह द्वारा विधिवत पूजन कर त्रिवेणी का पौधा लगाया गया। कलेक्टर ने बच्चों से आत्मीय संवाद कर उनके साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाया।
ग्रामीणों से भी पूछा – सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं….?
इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा कर शासकीय योजनाओं की क्रियान्वयन की स्थिति भी जानी। उन्होंने ग्रामीणों से राशन वितरण, बिजली आपूर्ति, आगनवाड़ी केंद्रो का संचालन, गर्भवती और धात्री माताओं की जांच और पोषण आहार वितरण, स्कूलों में पाठ्य पुस्तक और गणवेश वितरण, ग्राम में फसलों की स्थिति और उत्पादन, खाद का वितरण, सिंचाई सुविधा आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।