Monday, March 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडानोएडा में हर सोमवार मंदिरों में होगा रुद्राभिषेक : 22 जुलाई से...

नोएडा में हर सोमवार मंदिरों में होगा रुद्राभिषेक : 22 जुलाई से शुरू होगा सावन का पावन महीना, पंडितों की हो रही एडवांस बुकिंग

Google Photo | भगवान शिव




Noida News : भगवान भोलेनाथ की आराधना का पावन महीना सावन 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। हिंदु धर्म में इस माह को बहुत ही पवित्र माना गया है। भोलेनाथ की आराधना में रुद्राभिषेक का विशेष महत्व है। ऐसे में विभिन्न मंदिरों में प्रत्येक सोमवार को विशेष रुद्राभिषेक किया जाएगा।

भक्तों की लगी है कतार

सेक्टर-100 स्थित वोड़ा महादेव मंदिर के महंत जयराम भारती नेबताया कि रुद्राभिषेक कराने के लिए भक्तों द्वारा मंदिर में सपर्क कर बुकिंग कराई गई है। इसके लिए काशी, प्रयागराज और हरिद्वार के विद्वान पंडितों को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि पूजा का समय सुबह पांच बजेसेरात 10 बजे तक रखा गया है। जिन भक्तों ने रुद्राभिषेक के लिए बुकिंग कराई है, उनके लिए पूजन सामग्री की व्यवस्था मंदिर की ओर सेही की जाएगी। सेक्टर-20 हनुमान मंदिर और सेक्टर- 19 सनातन धर्ममंदिर में रुद्राभिषेक के साथ-साथ महामृत्युंजय जप के लिए भी भक्तों ने बुकिंग कराई है। 

पांच सोमवार के व्रत का होगा सौभाग्य प्राप्त

इस वर्ष का सावन माह अत्यंत शुभ संयोग वाला है, दरअसल इस बार सवान महीने में पांच सोमवार पड़ रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि 22 जुलाई, सोमवार से ही महीना शुरू हो रहा है और 19 अगस्त, सोमवार को इसका समापन हो रहा है। ऐसेमेंइस बार शिवभक्तों को पांच सोमवार के व्रत करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।

श्रावण माह में हुआ था देवी पार्वती और महादेव का विवाह

वेद पुराणों के अनुसार भगवान भोलेनाथ की अर्धांगिनी देवी सती का दूसरा जन्म पार्वती के रूप में हुआ था। देवी पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए श्रावण माह में कठोर तप किया था। श्रावण माह में भोलेनाथ का देवी पार्वती से विवाह हुआ था। इसलिए भगवान भोलेनाथ को सावन माह बहुत प्रिय है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments