Google images | Symbolic Image
Noida News : सेक्टर-62 के पास इलेक्ट्रॉनिक सिटी चौराहे पर गाड़ियों के आपस में टकराने के बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए। घटना का दो मिनट का एक वीडियो सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ है। इसमें एक पक्ष ने कार सवार युवक को बीच सड़क पर घसीटकर मारपीट की।
क्या है पूरा मामला
गाड़ियों के टच होने पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। युवक के साथ मौजूद एक महिला उसे बचाने की कोशिश कर रही थी। इस झगड़े के चलते कुछ समय के लिए यातायात भी ठहर गया। लोग बाग अपने-अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा कर मारपीट की वीडियो बनाने लगे। मौके पर जब पुलिस पहुंची दोनों पक्षों ने कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कुछ लोग एक युवक को सड़क पर गिरा कर पीट रहे हैं। चारों तरफ अफरातफरी मची हुई है। वहीं यूजर ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
पुलिस का बयान
घटना की सूचना मिलने पर थाना सेक्टर-58 की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस दोनों पक्षों को लेकर एनआईबी पुलिस चौकी पर गई लेकिन दोनों ही पक्ष में से किसी ने भी कार्रवाई से इनकार कर दिया। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों ने कार्रवाई न करने के संबंध में एक समझौता पत्र लिखकर पुलिस को दिया है।