Google Images | Symbolic Image
Noida News : नोएडा में लवरब्यॉय के अनोखे किस्से मानो आम बात है। ऐसा ही एकतरफा प्यार का मामला सामने आया है, जहां पर जबरन शादी करने का दबाव बनाने और बेवजह परेशान करने का आरोप लगाते हुए एक युवती ने सेक्टर-113 थाने में केस दर्ज कराया है।
क्या है पूरा मामला
सोरखा गांव निवासी युवती ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला विशाल उससे एकतरफा प्यार करता है और शादी करना चाहता है। शादी का प्रस्ताव लेकर विशाल युवती के घर भी आ चुका है। वह लगातार अनावश्यक कॉल कर युवती को परेशान करता है। युवती ने जब शादी करने से इनकार किया तो विशाल ने युवती और उसके परिवार को जान से मारनेकी धमकी दी। युवती के पिता ने बताया कि युवक आावारागर्दी करता रहता है। नशेका भी आदी है, जबकि उनकी बेटी पढ़ी लिखी है और नौकरी पाने के लिए प्रयासरत है। युवक को काफी समझानेका प्रयास किया जा चुका है, लेकिन वह नहीं मान रहा है।
पुलिस का बयान
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आगे की करवाई कर युवती को सुरक्षा का आश्वासन दिलाया है।