Tricity Today | Symbolic Image
Greater Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर बनाए गए 36 अवैध कट जल्द ही बंद किए जाएंगे। इन अवैध कटों में होशियारपुर मार्केट के सामने बना अवैध कट भी शामिल है। यह निर्णय ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा निर्माण एजेंसियों की मदद से हफ्ते भर में पूरा किया जाएगा। मंडलायुक्त मेरठ ने एक बैठक में अवैध कट बंद करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में लिए गए निर्णय
एआरटीओ (प्रवर्तन) डॉ.उदित नारायण पांडे ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंडलायुक्त मेरठ ने बैठक की है। इस बैठक में परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने जिले में 36 अवैध कटों की सूची प्रस्तुत की। इसके आधार पर संबंधित सड़क निर्माण एजेंसियों को तत्काल इन अवैध कटों को बंद करने के निर्देश दिए गए। एआरटीओ ने कहा कि इन अवैध कटों के कारण सड़क हादसे और जाम की स्थिति अक्सर बनती है।
अवैध कटों के कारण बढ़ती दुर्घटनाएं
जिले में कई स्थानों पर बने अवैध कटों के कारण दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है। रेस्टोरेंट, होटल, गांव और अन्य मार्गों के सामने डिवाइडर को काटकर अवैध कट बनाए गए हैं। इस कारण से राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
परिवहन विभाग ने जिले में 36 अवैध कटों की सूची जारी की है। इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं
1. बिसरख एसीई गोलचक्कर के पास
2. होशियारपुर मार्केट के सामने फुटपाथ
3. सेक्टर-142 एडवांट के पास सर्विस रोड से एक्सप्रेस वे पर
4. एनएच 91 बादलपुर में आनंद अस्पताल, श्री राम अस्पताल, वाइन शॉप के सामने
5. पीएनबी बैंक छपरौला, पोस्ट ऑफिस छपरौला
6. त्यागी पंप, कुमार होटल, नेशनल होटल
7. करतार नगर, बादलपुर कट, चौधरी काला वैष्णव कट
8. सापुर कट, होंडा इंडियन ऑयल
9. हरिचंद्र का बागकट, रबड़ गोदाम कट, इंडियन ऑयल कट
10. एनएच-91 दादरी में बालाजी इंक्लेव के सामने
11. नवीन सब्जी मंडी के सामने, बडपुरा गेट के सामने
12. यामहा कट, गुर्जर कॉलोनी के सामने
13. इस्लामिया मदरसा के सामने, नई बस्ती गेट के सामने
14. नई बील के सामने, पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के पास सीएनजी पंप के सामने
15. कोटगांव के पहले रास्ते के सामने, शाहजी स्वीट्स रेस्टोरेंट के सामने
16. दौलतराम मार्केट के सामने, नवीन अस्पताल के सामने
17. सिंघल स्वीट्स के सामने, रावजी मार्केट के सामने
18. एस्कोट कॉलोनी के सामने