हिटर के पास जाने से रोकती महिला
विस्तार
दमोह जिले के जबेरा बिजली वितरण केंद्र अंतर्गत आने वाले गांव में चोरी की बिजली जलाकर हजारों वाट के हीटर पर खाना बनाया जा रहा था। बिजली कंपनी की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची तो महिलाएं पुलिसकर्मियों से उलझ पड़ी। पुलिस के सख्ती करने के बाद बिजली कर्मचारी घर के अंदर घुसे और हीटर को जब्त कर उसे मौके पर ही तोड़ दिया।
Trending Videos
दरअसल, जबेरा बिजली वितरण केंद्र के कलेहरा और जलहरी गांव में बिजली विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की। जिसमें 25 से अधिक घरों में अवैध रूप से हीटर जलाते हुए पकड़े गए हैं। बिजली विभाग की टीम ने अवैध रूप से जलाए जा रही हीटरों को जब्त कर लिया है। कनिष्ठ अभियंता महेश कुमार महतो ने बताया है कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में जांच टीम द्वारा कलेहरा ,जलहरी भाट खमरिया क्षेत्र में संघन चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक लोगों द्वारा बिजली चोरी कर जलाए जा रहे हीटर जब्त किए गए। इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों से एक महिला उलझ गई और हीटर के पास जाने से रोकती रही। दोनों के बीच काफी देर धक्का-मुक्की होती रही। इसके बाद पुलिस ने विरोध कर रही महिला को पकड़ा, तब बिजली कर्मचारियों ने हीटर जब्त किया।
महतो के अनुसार बिजली चोरी के कारण अनावश्यक लोड बड़ने की समस्या आ रही थी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बार-बार सुधार के बाद भी केविल जल रही थी। साथ ही ट्रांसफार्मर खराब हो रहे थे। इसका सीधा असर राजस्व वसूली पर भी पड़ रहा है। लाइन के कर्मचारी पूरे समय लाइन मेंटिनेंस में ही लगे रहते हैं, जिससे वे राजस्व वसूली नहीं कर पा रहे है। इसकी हकीकत जानने के लिए जब मौका पर जाकर मुआयना किया तो बिजली चोरी के मामले सामने आए। बिजली चोरी कर हीटर चलाने वालों को हिदायत दी गई। साथ ही बिजली चोरी के प्रकरण भी बनाए गए। लोगों को समझाया गया कि आगे चोरी करते पाए गए तो पुनः केस दर्ज किया जाएगा। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। बिजली चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।