रायपुर स्थित DSIFD इंस्टीट्यूट के इंटीरियर डिजाइनिंग डिपार्टमेंट की सीनियर फैकल्टी निधि चांडक ने बताया कि इंटीरियर डिजाइनिंग का मतलब सिर्फ घर सजाना या किसी स्थान को सजाना नहीं होता है. इंटीरियर डिजाइन एक आर्ट है. जो साइंस और टेक्नोलॉजी के साथ रिलेट करता है.