Tuesday, January 21, 2025
Homeछत्तीसगढ़पति-सास-ननद ने ढाए बहू पर सितम, पिलाया जहर, मलेरिया से दो सगे...

पति-सास-ननद ने ढाए बहू पर सितम, पिलाया जहर, मलेरिया से दो सगे भाइयों की मौत

MP-Chhattisgarh News LIVE Updates:  एमपी के ग्वालियर में एक परिवार ने बेटे की चाहत में बहू पर जुल्म ढाए. पति, सास और ननद ने बहू को जहर खिलाया और फिर उसका गला घोंटा. वे उसे मरणासन्न हालात में अस्पताल में छोड़कर भाग गए. उसके बाद मायके वालों ने बेटी का इलाज कराया. महिला पांच दिन बाद होश में आई तो इसका खुलासा हुआ. पीड़ित महिला का नाम पिंकी है. वह आगरा की रहने वाली है. उसकी शादी 2018 में ग्वालियर में राहुल शर्मा से हुई थी. उन्हें 2020 में बेटी हुई थी. तब भी ससुरालवालों ने पिंकी को प्रताड़ित किया था.

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में श्रमिकों के लिए पांच रुपये में भरपेट भोजन की व्यवस्था शुरू हुई. श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने बुधवारी बाजार में शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के दाल भात केंद्र का शुभारंभ किया. यह जिले का दूसरा दाल भात केंद्र है. मंत्री ने खुद भी यहां का भोजन चखकर देखा. देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ के हर श्रमिक को योजनाओं का लाभ मिले. श्रम मंत्री ने हितग्राहियों को सहायता राशि का चेक प्रदान किया.

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मलेरिया पीड़ित दो सगे भाइयों की मौत हो गई. दोनों भाई कोटा-बेलगहना क्षेत्र के ग्राम टेंगनमाडा के रहने वाले थे. परिवार उनका इलाज झोलाछाप डॉक्टर से करा रहा था. इलाज के बीच तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने दोनों को कोटा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया था. एक बच्चे ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा, तो दूसरे बच्चे की घर में मौत हुई.

अधिक पढ़ें …

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments