हादसे में दो युवकों की मौत
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
दमोह छतरपुर हाईवे पर जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास मार्ग पर रविवार रात बाइक सवार दो युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। यदि बाइक सवार युवकों ने हेलमेट पहना होता तो शायद उनकी जान बच जाती। काफी देर तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई। उसके बाद परिजन जिला अस्पताल पहुंचे।
मृतक दोनों युवक कपिल पिता मनोहर लाल धतरा 21 वर्ष निवासी बटियागढ़ और सत्येंद्र जोगी 23 निवासी बटियागढ़ सड़क पर गंभीर घायल अवस्था में पड़े थे। जिसे देख तत्काल स्थानीय लोगों ने बटियागढ़ सामुदायिक अस्पताल भिजवाया। वहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
दोनों के शव जिला अस्पताल के शव ग्रह में रखवा दिए गए गए हैं। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद उनके शव परिजनों के सुपुर्द किए गए। बटियागढ़ पुलिस रात में घटनास्थल पहुंचीं और बारीकी से जांच पड़ताल शुरू की। वहीं, परिजनों और स्थानीय लोगों के अनुसार बताया गया है कि कोई ट्रक या अन्य वाहन बाइक सवारों को टक्कर मारकर भाग गया। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।