रायपुर. छत्तीसगढ़ में आईपीएस अफसरों के बड़े स्तर पर ट्रांसफर हुए हैं. विष्णुदेव साय सरकार ने कई रेंज के आईजी बदल दिए हैं. इनके अलावा राजधानी रायपुर सहित कई जिलों के पुलिस अधीक्षक बदल दिए गए हैं. आईपीएस अमरेश मिश्रा रायपुर रेंज और आईपीएस संजीव शुक्ला बिलासपुर रेंज के आईजी होंगे. आईपीएस संतोष कुमार सिंह रायपुर के नए एसपी एसपी होंगे. एसएसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल को बस्तर भेजा गया है. आईपीएस डॉ. आनंद छाबड़ा, अजय कुमार यादव, बद्री नारायण मीणा को पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में पदस्थ किया गया है.
प्रशासन ने आईपीएस दीपांशु काबरा की सेवाएं परिवहन विभाग से वापस ले ली हैं. उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय रायपुर में पदस्थ किया गया है. आईपीएस डी. रविशंकर पुलिस अधीक्षक जशपुर को अतिरिक्त परिवहन आयुक्त छत्तीसगढ़ रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है. एमआर अहिरे सूरजपुर के नए एसपी होंगे. आईपीएस दीपक झा को राजनांदगांव का नया एसपी बनाया गया.आईपीएस इंदिरा कल्याण एलेसेला कांकेर, आईपीएस आशुतोष सिंह महासमुंद के एसपी होंगे. इसी तरह आईपीएस विवेक शुक्ला को जांजगीर चांपा का एसपी बनाया गया है.
किसका कहां हुआ ट्रांसफर
इसी तरह आईपीएस शशि मोहन सिंह को जशपुर, आईपीएस विजय अग्रवाल को सरगुजा, आईपीएस रामकृष्ण साहू को बेमेतरा, आईपीएस जितेंद्र शुक्ला को दुर्ग, आईपीएस दिव्यांग पटेल को रायगढ़, आईपीएस शलभ सिन्हा को जगदलपुर, आईपीएस भावना गुप्ता गौरेला पेंड्रा को मरवाही, आईपीएस सूरज सिंह को कोरिया, आईपीएस सिद्धार्थ तिवारी को कोरबा, आईपीएस जितेंद्र यादव को बीजापुर, आईपीएस आंजनेय वाष्णेय को धमतरी, आईपीएस अंकिता शर्मा को सक्ति, आईपीएस रजनेश सिंह को बिलासपुर, आईपीएस सरजु राम भगत को बालोद का एसपी बनाया गया है.
.
Tags: Chhattisgarh news, Raipur news
FIRST PUBLISHED : February 5, 2024, 08:52 IST