Friday, December 27, 2024
Homeमध्यप्रदेशUjjain: 36 हजार की सोयाबीन चोरी के मामले में तीन माह बाद...

Ujjain: 36 हजार की सोयाबीन चोरी के मामले में तीन माह बाद हरकत में आई पुलिस, अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज


जांच में जुटी पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इंदौर रोड ग्राम निनौरा में 21-22 नवम्बर 2023 की रात बदमाशों ने सूर्यदेव नगर इंदौर में रहने वाले राजेश पिता नारायण उपाध्याय के गोडाउन का ताला तोड़कर 50-50 किलो सोयाबीन से भरे 18 कट्टे चोरी किए थे। इस मामले में नानाखेड़ा पुलिस ने 36 हजार की सोयाबीन चोरी होने पर शिकायती आवेदन लेकर जांच शुरू की थी। अब तीन माह बाद पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि जांच के दौरान पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। वारदात में वाहन का उपयोग किया गया था, उस वाहन की जानकारी सामने आने पर पुलिस वाहन की तलाश में जुटी है। 

कुछ दिन पहले घट्टिया थाना क्षेत्र में भी वेयर हाउस से हजारों रुपये कीमत का अनाज बदमाशों ने चोरी कर लिया था। ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार वेयर हाउस और गोडाउन को निशाना बनाया जा रहा है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि पूरे जिले में एक ही गिरोह अनाज चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments