Tricity Today | नोएडा में विशेषज्ञों ने कहा-
Noida News : नोएडा मैनेजमेंट एसोसिएशन की ओर से सेक्टर- 62 स्थित एनएमए हाउस में ‘बजट’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सीए संदीप मित्तल, सीए प्रत्यूष पाराशर एवं सीएस दीपक जैन थे। नोएडा मैनेजमेंट एसोसिएशन के कार्यकारी अधिकारी सीएस मिश्रा ने वक्ताओं और सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया।
क्या है पूरा मामला
सीए संदीप मित्तल ने कहा कि वर्तमान बजट में कराधान में कोई बदलाव नहीं किया गया है। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर दोनों के लिए मौजूदा टैक्स दरें बरकरार रहेंगी। टैक्स स्लैब में किसी बदलाव की घोषणा नहीं की गई है। प्रत्यूष पाराशर ने कहा कि अंतरिम बजट काफी सकारात्मक और विकासोन्मुख प्रतीत होता है। यह एक संतुलित बजट है। सीएस दीपक जैन ने कहा कि सरकार का फोकस व्यापक जीडीपी पर है। कुल मिलाकर बजट काफी संतुलित है। अनुजा सहगल के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ बैठक समाप्त हुई।