सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिले के बॉर्डर में पर बसे टेकलगुड़ा में नक्सलियों ने बड़ा हमला किया. इस अटैक में 3 जवान शहीद हो गए थे और 15 जवान घायल थे. शनिवार को डिप्टी सीएम विजय शर्मा सिलगेर पहुंचे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने ग्रामीणों और बच्चों से मुलाकात की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. डिप्टी सीएम ग्रामीणों के घर भी गए. उन्होंने अधिकारियों से नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन को और तेज करने को कहा है. डिप्टी सीएम ने कहा कि हर दर्द का हो हिसाब, घबराने की जरूरत नहीं. इस दौरान उन्होंने जवानों की हौसला अफजाई की. उन्होंने कहा कि सरकार आपके साथ. यहां के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा.
टेकलगुड़ा में अब दिन और रात फोर्स मूवमेंट रहेगा. सुरक्षा बल अब नक्सलियों के बटालियन वन का खात्मा करने योजना बना रही है. अब टेकलगुड़ा के पूरे इलाके को फोर्स अपने कब्जे में लेगी. इसे लेकर सुरक्षाबलों के आला अधिकारियों ने जवानों के साथ बैठक भी की है. अब माओवादियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया जाएगा. हिड़मा सहित कई बड़े माओवादियों को टॉरगेट करने रणनीति बनाई जा रही है.
नक्सलियों ने जारी किया प्रेसनोट
शनिवार को नक्सलियों के बस्तर दक्षिण सब जोनल ब्योरो के प्रवक्ता समता ने एक प्रेसनोट जारी किया. टेकलगुड़ा इलाके में हुए हमले की जिम्मेदारी लेते हुए महिला समेत दो नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी दी. प्रेसनोट में हमले की जानकारी देते हुए मारे गए दो नक्सली साथियों की तस्वीरों के साथ हमले में जब्त किए कारतूस, जवानों के बैग और सामान की तस्वीर भी जारी की है. (श्रीनिवास नायडू के इनपुट के साथ)
.
Tags: Chhattisgarh news, Naxali attack, Sukma news
FIRST PUBLISHED : February 3, 2024, 18:00 IST