Tricity Today | Symbolic Image
Noida News : बेमौसम हुई बारिश से शहर के 20 से ज्यादा सेक्टर और गांव में बिजली की आपूर्ति ठप हो गयी है। रात को हुई तेज बारिश के कारण जर्जर तारों के आपस में टकराने से कई जगह चिंगारी के साथ तार टूटने की घटनाएं हुईं। आपको बता दें कि विद्युत निगम के हेल्पलाइन पर दोपहर से उपभोक्ताओं की सिकायत आती रही। बिगड़ी बिजली व्यवस्था को ठीक करने के लिए कर्मचारी घंटों लग रहे। लेकिन, गुरुवार को भी शहर के कई हिस्सों में सप्लाई चालू नहीं हुई। घने बदलों के साथ शहर में लाइट न आने से लोग अंधेरे में हैं।
इन सेक्टरों में बिजली गुल
बुधवार को दिन में हुई मामूली बरसात के कारण शहर के कई इलाकों में बिजली तारों के आपस में सटने से कई जगह शॉर्ट सर्किट से आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। बरसात के कारण सेक्टर-15, 18, 19, 20, 22, 27, 29, 31, 33, 34, 36, 37, 40, 41, 53, 55, 56, 63, 82, 99, 100, 119, 120, 121 और सेक्टर-122 दो घंटे आपूर्ति बंद रही। भंगेल में तो बुधवार की शाम आपूर्ति ठप हो गई। वह गुरुवार की दोपहर तक चालू नहीं हो पाई। भंगेल के अलावा भी शहर के कई गांवों और सेक्टरों में बिजली गुल है। सप्लाई बहाल करने की बिजलीकर्मियों की कोशिशें अब तक सफल नहीं हो पाई हैं।