Sunday, December 22, 2024
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडाबारिश का कहर : 20 से ज्यादा सेक्टरों में गुल रही बिजली,...

बारिश का कहर : 20 से ज्यादा सेक्टरों में गुल रही बिजली, तार टूटने से नोएडा में छाया अंधेरा

Tricity Today | Symbolic Image




Noida News : बेमौसम हुई बारिश से शहर के 20 से ज्यादा सेक्टर और गांव में बिजली की आपूर्ति ठप हो गयी है। रात को हुई तेज बारिश के कारण जर्जर तारों के आपस में टकराने से कई जगह चिंगारी के साथ तार टूटने की घटनाएं हुईं। आपको बता दें कि विद्युत निगम के हेल्पलाइन पर दोपहर से उपभोक्ताओं की सिकायत आती रही। बिगड़ी बिजली व्यवस्था को ठीक करने के लिए कर्मचारी घंटों लग रहे। लेकिन, गुरुवार को भी शहर के कई हिस्सों में सप्लाई चालू नहीं हुई। घने बदलों के साथ शहर में लाइट न आने से लोग अंधेरे में हैं।

इन सेक्टरों में बिजली गुल

बुधवार को दिन में हुई मामूली बरसात के कारण शहर के कई इलाकों में बिजली तारों के आपस में सटने से कई जगह शॉर्ट सर्किट से आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। बरसात के कारण सेक्टर-15, 18, 19, 20, 22, 27, 29, 31, 33, 34, 36, 37, 40, 41, 53, 55, 56, 63, 82, 99, 100, 119, 120, 121 और सेक्टर-122 दो घंटे आपूर्ति बंद रही। भंगेल में तो बुधवार की शाम आपूर्ति ठप हो गई। वह गुरुवार की दोपहर तक चालू नहीं हो पाई। भंगेल के अलावा भी शहर के कई गांवों और सेक्टरों में बिजली गुल है। सप्लाई बहाल करने की बिजलीकर्मियों की कोशि​शें अब तक सफल नहीं हो पाई हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments