Tricity Today | Symbolic
Noida News : नोएडा में भूमाफिया लगातार लोगों की जमीन पर कब्जा कर रंगदारी कर रहे हैं। पीड़ित दर-दर भटकने के बाद कोर्ट का सहारा ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कोतवाली सेक्टर-126 से आया है। जहां एक व्यक्ति ने भूमाफिया के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि कुछ लोगों ने धोखाधड़ी करके उसकी पत्नी के नाम की जमीन को अपने नाम करवा लिया है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि एम. मालू ने बीती रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि वह दक्षिणी दिल्ली के रहने वाले हैं। वर्तमान समय में वह मुंबई में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार, उन्होंने अपनी पत्नी सरोज मालू के नाम से शाहपुर गोवर्धनपुर खादर गांव में 1,036 वर्गमीटर जमीन खरीदी थी। भूमफिया ने फर्जी आधार कार्ड बनवाकर उस पर किसी और की फोटो लगाकर जमीन पर कब्जा कर लिया है।
इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
पीड़ित का आरोप है कि पाल सिंह, पंकज चौहान, विजय सिंह चौहान, वीरवती और सीताराम शर्मा आदि भूमाफिया के लोग हैं। इन लोगों ने उनकी पत्नी सरोज मालू की जमीन को कई लोगों के नाम से बैनामा कर दिया है। पुलिस का कहना है कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।