कोरबा:- अक्सर प्रकृति के कहर से कई घर तबाह हो जाते हैं और जान-माल की भी काफी हानि होती है. कुछ ऐसी ही घटना छत्तीसगढ़ के कोरबा में देखने को मिली. कोरबा जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह घटना रजगामार चौकी क्षेत्र के चाकामार गांव की है, जहां 35 वर्षीय अंजोर सिंह और तीन अन्य ग्रामीण मूंगफली के खेत में काम कर रहे थे. अचानक मौसम बिगड़ा और गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई, जिसके बाद आकाशीय बिजली गिरने से चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों का चल रहा इलाज
घटना में अंजोर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग झुलस गए. घायल व्यक्तियों को तुरंत ग्रामीणों की सहायता से जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. स्थानीय ग्रामीणों ने लोकल 18 को बताया कि घटना के समय मौसम खराब हो चुका था, लेकिन कोई भी ऐसी अनहोनी की उम्मीद नहीं कर रहा था. बिजली गिरने की इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और मृतक के परिवार को लेकर गांववाले गहरे सदमे में हैं.
ये भी पढ़ें:- पेट्रोल-माचिस लेकर कलेक्टर के ऑफिस पहुंच गई महिला, दे डाली ये धमकी, जानें फिर क्या हुआ
प्रशासन ने ग्रामीणों को दी सलाह
प्रशासन की ओर से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराने की तैयारी की जा रही है, जबकि घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है. प्रशासन ने ग्रामीणों को सलाह दी है कि खराब मौसम के दौरान विशेष सावधानी बरतें और सुरक्षित स्थानों पर रहें, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ में आकाशी बिजली गिरने की घटना बढ़ी है, जिसमें असमय ही कई लोग काल की गाल में समा गए हैं. इसलिए प्रशासन और मौसम विभाग चमक-गरज जैसी बारिश में घर से बाहर ना निकलने की सलाह देता है.
Tags: Chhattisgarh news, Korba news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 14:33 IST