Friday, September 20, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायपुर में गणेश झांकी पर कई सड़कें रहेंगी बंद, जरूरी हो तभी...

रायपुर में गणेश झांकी पर कई सड़कें रहेंगी बंद, जरूरी हो तभी निकले घरों से

रामकुमार नायक/ रायपुर: राजधानी में सोमवार से गणेश विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया है. प्रशासन ने 19 सितंबर की रात गणेश झांकी निकालने का फैसला किया है. हर साल की तरह इस बार भी झांकी शारदा चौक जीई रोड से शुरू होकर जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, सदरबाजार, कंकालीपारा, पुरानी बस्ती, अश्वनी नगर होकर महादेव घाट पहुंचेगी.

इस साल विसर्जन और झांकी में साउंड सिस्टम यानी डीजे बजाने की अनुमति नहीं है. झांकी बिना डीजे धुमाल बैंड के साथ निकलेगी. हालांकि ज्यादातर झांकी समिति की ओर से डीजे की अनुमति मांगी गई है, लेकिन किसी को अनुमति नहीं दी जा रही है.

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का हो पालन
डीजे को लेकर इस बार प्रशासन और पुलिस सख्त हैं, क्योंकि 11 सितंबर को ही शासन ने सभी कलेक्टर-एसपी को चिट्ठी लिखकर निर्देश दिया है कि निर्धारित डेसीबल से ज्यादा साउंड वाले डीजे का उपयोग पूरी तरह बैन किया जाए. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन किया जाए. यही वजह है कि प्रशासन बिना साउंड सिस्टम के धुमाल, बैंड और बाजे की ही अनुमति दे रहा है. प्रशासन की ओर से अपील की है कि पारम्परिक वाद्ययंत्रों का ही उपयोग करें, जिससे दूसरों को परेशानी न हो.

19 सितंबर को शाम 6 बजे से ये रास्ते रहेंगे बंद
– शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक की ओर जाने वाली रोड
– मौदहापारा मस्जिद से जयस्तंभ चौक तक की सड़क
– तात्यापारा चौक से शारदा चौक तक की सड़क
– शास्त्री बाजार से मालवीय रोड जाने वाली सड़क
– सुभाष स्टेडियम से कोतवाली जाने वाली सड़क
– गांधी मैदान से कोतवाली चौक
– बूढ़ेश्वर चौक से पुरानी बस्ती जाने वाली सड़क
– लाखेनगर से पुरानी बस्ती जाने वाली सड़क

इन सड़कों पर डायवर्ट होगा
ट्रैफिक शास्त्री चौक से ट्रैफिक को कचहरी चौक और फाफाडीह चौक पर डायवर्ट किया जाएगा. मौदहापारा से नहरपारा और स्टेशन रोड की ओर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा. स्टेशन से तेलघानी नाका, भैंसथान रोड से आमापारा की ओर डायवर्सन रहेगा. सुभाष स्टेडियम से महिला थाना, कालीबाड़ी, टिकरापारा की ओर गाड़ियों को डायवर्ट किया जाएगा.

Tags: Chhattisgarh news, Local18, Raipur news

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments