Chhattisgarh Rain
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छत्तीसगढ़ में आज से मानसूनी तंत्र ऐक्टिव होने की संभावना है। आज गुरुवार से प्रदेशभर में अच्छी बारिश के आसार हैं। वहीं बस्तर संभाग में झमाझम बारिश हो सकती है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर में इन दिनों कभी बादल छाए हुए हैं, तो कभी धूप है। हालांकि इस बीच कुछ जगहों पर हल्की माध्यम बारिश हो रही है। बीते दिनों प्रदेश के अधिकांश जगहों पर गरज चमक के साथ अच्छी बारिश हुई। आज भी झमाझम बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में आज गुरुवार से प्रदेश में मानसूनी तंत्र सक्रिय हो गई है। इसके वजह से प्रदेश भर में बारिश कि गतिविधि बढ़ने की संभावना है। बस्तर संभाग में गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं। वहीं रायपुर दुर्ग और समेत सभी संभागों में झमाझम बारिश हो सकती है।
बीते दिनों बुधवार को राजधानी रायपुर में झमाझम बारिश हुई। इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों अच्छी बारिश हुई। दोपहर दो बजे 15 मिनट तेज बारिश होने के बाद थम गई थी, लेकिन अब मूसलाधार बारिश हुई। मौसम विभाग पांच सितंबर से प्रदेशभर में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। वहीं आज बस्तर संभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने आज प्रदेश भर में हल्की मध्यम बारिश कि संभावना जताई थी। वहीं प्रदेशभर में बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना है। बीते की दिनों से बारिश थम सी गई थी, जिससे रायपुर समेत अन्य जिलों में लोग गर्मी और उमस से परेशान थे। रायपुर में झमाझम बारिश से वातावरण ठंडा हो गया है। लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है।
मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि प्रदेश में पांच सितंबर से मानसूनी सिस्टम ऐक्टिव होने की संभावना है, जिससे प्रदेशभर में झमाझम बारिश के आसार हैं। एक चक्रवती परिसंचरण पूर्वी बांग्लादेश और आसपास के इलाकों में समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर स्थित है। इसके प्रभाव से प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ाने की संभावना है। यही वजह है कि प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है। प्रदेश के अनेक जगहों पर हल्की मध्यम बारिश की संभावना है साथ ही बस्तर संभाग के एक-दो जगह पर गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 928.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 04 सितम्बर सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1952.9 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 500.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा जिले में 509.4 सूरजपुर जिले में 921.5 मिमी, बलरामपुर में 1333.4 मिमी, जशपुर में 796.6 मिमी, कोरिया में 936.2 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 936.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। रायपुर जिले में 747.7 मिमी, बलौदाबाजार में 951.3 मिमी, गरियाबंद में 896.6 मिमी, महासमुंद में 727.9 मिमी, धमतरी में 802.0 मिमी, बिलासपुर में 847.2 मिमी, मुंगेली में 957.0 मिमी, रायगढ़ में 893.5 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 540.5 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1002.7 मिमी, सक्ती 858.2 मिमी, कोरबा में 1228.4 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 983.9 मिमी, दुर्ग में 547.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 747.0 मिमी, राजनांदगांव में 894.4 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 998.6 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 653.6 मिमी, बालोद में 929.4 मिमी, बस्तर में 991.4 मिमी, कोण्डागांव में 887.6 मिमी, कांकेर में 1088.0 मिमी, नारायणपुर में 1044.3 मिमी, दंतेवाड़ा में 1223.3 मिमी और सुकमा जिले में 1324.8 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।