पर्यावरण संरक्षण हमारी संस्कृति – चैतराम अटामी
दंतेवाड़ा में विभिन्न ग्राम पंचायतों, सरकारी ऑफिस, वन मंदिर में लगाए गए पौधे
दंतेवाड़ा– विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वन एवं पुलिस विभाग द्वारा आज कारली पुलिस लाइन में दंतेवाड़ा विधायक श्री चैतराम अटामी के मुख्य आतिथ्य में समर्पित नक्सल परिवार एवं शहीद आरक्षक संतु कारम के परिवारजनों के साथ पौधा रोपण कराया गया. इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम पर दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामीने भी पौधा रोपण किया. इस अवसर पर विधायक श्री अटामी ने कहा कि पर्वावरण की रक्षा ही हम सभी का धर्म है. पर्यावरण की रक्षा केवल एक दिन का कार्य नहीं है, बल्कि यह हमारी जीवनशैली का हिस्सा बनना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री अटामी ने जिले में पहली बार नक्सलवाद छोड़ मुख्य धारा में लौटे समर्पित नक्सलियों एवं नक्सल प्रभावित परिवारों द्वारा वृक्षा रोपण कराए जाने पर पुलिस एवं वन विभाग की प्रसंशा की. साथ ही विधायक ने कहा कि अभी भी समय है नक्सली नक्सलवाद का रास्ता छोड़ मुख्य धारा में लौटते है तो उनका हम स्वागत करेंगे. उन्होंने कहा आज भी नक्सलियों के परिवार को उनकी उतनी ही जरूरत है जितना अन्य परिवारों को अपने घर के सदस्यों की जरूरत होती है।
इस अवसर पर शहीद आरक्षक संतु कारम का परिवार एवं आत्मसमर्पित नक्सली सोनाय ईस्ताम, कोसीबाई, बोती ताती, लक्ष्मी बाई बारसे, लखमे कुंजाम, सुदरी इस्ताम, उर्मिला कड़ती ने पर्यावरण को बचाने संयुक्त रूम से वृक्षा रोपण किया. कार्यक्रम के दौरान डीएफओ दंतेवाड़ा डॉक्टर सागर जाधव, एएसपी स्मृतिक राजनाला, एसडीओपी गोविंद सिंह दीवान, राहुल उइके, डीएसपी जितेंद्र कुमार, डीआरजी प्रभारी प्रदीप बिसेन सहित पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज जिला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान अधिकारियों ने पर्यावरण के संरक्षण और स्थायी विकास की दिशा में अपने विचार साझा किए।