Wednesday, January 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडागौतमबुद्ध नगर बना रेव पार्टियों का अड्डा : डूब क्षेत्र के फार्म...

गौतमबुद्ध नगर बना रेव पार्टियों का अड्डा : डूब क्षेत्र के फार्म हाउस और नामी सोसायटियों में शराब, ड्रग्‍स, म्‍यूजिक, नाच गाना और सेक्‍स का कॉकटेल


Noida News : नोएडा में रेव पार्टियां होना आम बात है। इन पार्टियों में देशी से लेकर विदेशी लोग भी शामिल रहते हैं। शुक्रवार रात नोएडा की सुपरनोवा सोसायटी में नामी कॉलेज के युवक-युवतियों के पकड़े जाने के बाद एक बार फिर यह पार्टियां चर्चा में आ गई हैं। बताया जाता है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा के डूब क्षेत्र में बने फार्म हाउस और नामी सोसायटीयां रेव पार्टियों को सबसे मुफीद अड्डा है। इन रेव पार्टियों में शराब, शबाब और कबाब बड़ी मात्रा में परोसा जाता है। इतना हीं नहीं देश-दुनिया के सबसे महंगे नशे भी यहां देखने को मिल जाते हैं। पिछले कुछ सालों में नोएडा पुलिस ने ऐसी कई रेव पार्टियों को पर्दाफाश किया है। लेकिन खुद सवालों में घिरती रही है। कई रेव पार्टियों में तो पुलिस पर मिलीभगत के भी आरोप लग चुके हैं। 

इन पार्टियों में होते हैं VIP और VVIP 
रेव पार्टी शराब, ड्रग्‍स, म्‍यूजिक, नाच गाना और सेक्‍स का कॉकटेल होता है। ये पार्टियां बड़े गुपचुप तरीके से आयोजित की जाती हैं और जिनको बुलाया जाता है वे लोग पार्टी के बारे में वे 'सर्किट' के बाहर के लोगों को जरा भी भनक नहीं लगने देते। नशीले पदार्थ बेचने वालों के लिए ये रेव पार्टियाँ धंधे की सबसे मुफीद जगह बन गई हैं। इन पार्टियों में आम लोगों के लिए कोई जगह नहीं है। धनकुबेरों के आवार लड़के लड़कियों की कुत्सित वासनाएं पूरा करने के लिए रात के अंधेरों में इन पार्टियों का आयोजन किया जाता है। 

गैरकानूनी ड्रग्‍स मिलता है खुलेआम, सेक्स भी आम
रेव पार्टियों में दो गैरकानूनी ड्रग्‍स चलते हैं एसिड और इक्सटैसी। इसे लेने के बाद युवा लगातार 8 घंटे तक डांस कर सकते हैं। ये ड्रग्स उनमें लगातार नाचने का जुनून पैदा करते हैं। जिनके पास पैसे होते हैं वे एसिड व इक्सटेसी जैसे महंगे ड्रग लेते हैं। जिनके पास उतना पैसा नहीं होता वे हशीश या गांजा से ही काम चला लेते हैं। बताया जाता है कि इन नशे के पदार्थो को मॉडल युवतियां परोसती हैं। पार्टियों में सेक्स होना भी आम बात है। इसके लिए मॉडल युवक-युवतियों को हायर किया जाता है। इन रेव पार्टियों के मामले में लड़कियों ने लड़कों को काफी पीछे छोड़ दिया है। सौ रेवियों में लड़कियों की संख्या 60 होती ही है।

लग्जरी लाइफ होती है इन फार्म हाउस में
नोएडा-ग्रेटर नोएडा के डूब क्षेत्र में बने इन फार्म हाउसों को देखकर ऐसा कतई नहीं कहा जा सकता कि ये छोटे या आम आदमी के हो सकते है। फार्म हाउस में माड्यूलर किचन, बार, पार्टी लांज, स्विमिंग पूल के अलावा लग्जरी लाइफ के वह सभी सुख सुविधा है। पार्टी के नाम बुकिंग के बोर्ड और ऑन लाइन सेवा तक इनकी है। इसके अलावा हाईटेक डैकोरेशन इनकी सुंदरता को बढ़ाता है। यहां कॉमर्शियल गतिविधियां की जा रही है।

पुलिस की रहती है मिलीभगत 
सूत्रों से पता चला है कि इन रेव पार्टियों की स्थानीय पुलिस को पूरी जानकारी होती है। लेकिन पार्टी के आयोजनकर्ता पहले ही पुलिस को मैनेज कर लेते हैं। बहुत मोटा पैसा मैनेज करने को दिया जाता है। आयोजनकर्ता इन पैसों की वसूली पार्टियों में आने वाले युवाओं से करते हैं। बताया जाता है कि एंट्री फीस के नाम पर मोटी फीस ली जाती है। फिर पार्टियों में नशे और सेक्स के नाम पर पैसां ऐंठा जाता है। 

सोशल मीडिया की मदद से पार्टियों की बुकिंग
रेव पार्टियों की बुकिंग का माध्यम सोशल मीडिया होता है। सोशल मीडिया पर आयोजक पार्टी की संभावित तारीख जो अधिकांश शुक्रवार व शनिवार रात या रविवार की होती है डालते रहते हैं। फिर यह पार्टी लिंक अलग-अलग ग्रुप में पहुंचता है और ऑनलाइन बुकिंग हो जाती है। कुछ एक पार्टी में बुकिंग ऐप या साइट से भी हुई है।

पुलिस की रेव पार्टियों पर बड़ी कार्रवाई

  1. 3 नवम्बर 2023 कोथाना सेक्टर-49 पुलिस ने रेड डालकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यहां से 5 कोबरा बरामद हुए हैं। साथ ही सांप का जहर भी मिला है। जिसमें बिग बॉस OTT विनर एल्विश यादव का नाम सामने आया है।
  2. 11 जुलाई 2022 को थाना दादरी पुलिस ने ओमिक्रोन-1 सेक्टर के एक मकान में रेव पार्टी कर रहे नाइजीरियन मूल के 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में 5 महिलाएं भी शामिल हैं। इनके पास से बियर, शराब व गांजा बरामद हुआ है।
  3. 8 जून 2021 को नोएडा सेक्टर-135 के फार्म हाउस में नाइट कर्फ्यू तोड़कर पार्टी कर रहे तीन विदेशी युवतियों समेत 16 लोग पकड़े गए।
  4. 13 जून 2021 को नोएडा के सेक्टर-135 स्थित फार्म हाउस में देर रात रेव पार्टी हो रही थी। पुलिस ने छापा मार दिया। 14 युवक-युवती पकड़े गए।
  5. -13 जून 2021 की रात ही नोएडा पुलिस ने एक और फार्म हाउस पर छापा मारकर साप्ताहिक बंदी में शराब व पूल पार्टी करते 61 युवक-युवतियों को अरेस्ट किया।
  6. -30 अगस्त 2020 को थाना सूरजपुर क्षेत्र में रेव पार्टी कर रहे सात विदेशी पुरुष और 4 विदेशी युवतियों को पकड़ा गया था। विदेशी नागरिकों के कब्जे से 300 बोतल विदेशी ब्रांड की बीयर व शराब बरामद की गई। 
  7. -मई 2019 में एक बड़ी रेव पार्टी भी पुलिस ने सेक्टर-135 एरिया में पकड़ी थी। इसमें 161 युवक व 31 युवतियां पकड़ी गई थीं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments