Tricity Today | नोएडा प्राधिकरण
Noida News : नोएडा में खराब पड़े ट्रैफिक सिग्नल को दुरुस्त करने की तैयारी शुरू हो गई है। इस समय अलग-अलग स्थानों पर 12 से
अधिक जगह सिग्नल खराब पड़े हैं। इन्हें ठीक करने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने टेंडर जारी किया है।
5 अगस्त तक कर सकते है आवेदन
प्राधिकरण द्वारा जारी किए गए टेंडर के तहत चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल को ठीक कराने के साथ-साथ उनकी मरम्मत का काम भी संबंधित एजेंसी को करना होगा। जारी किए टेंडर की कीमत 44 लाख 32 हजार रुपये है। अधिकारियों ने बताया कि जो एजेंसियां इस टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा लेना चाहती हैं, वे 5 अगस्त तक आवेदन कर सकती हैं।
सितंबर से कर सकते है काम शुरू
छह जून को तकनीकी बिड खोली जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि अगर इस टेंडर प्रक्रिया में एजेंसी का चयन हो जाता है तो सितंबर से वह काम करना शुरू कर देगी।