Friday, March 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडादिल्ली कोचिंग सेंटर में छात्रों की मौत का नोएडा में असर :...

दिल्ली कोचिंग सेंटर में छात्रों की मौत का नोएडा में असर : दो नामी संस्थान किए सील, पूरे शहर में हड़कंप, जानिए क्यों हुआ एक्शन 

Tricity Today | दो नामी संस्थान किए सील




Noida News : दिल्ली के राजेंद्र नगर में हुए आईएएस कोचिंग सेंटर हादसे के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य भर में निजी कोचिंग संस्थानों पर कड़ी नजर रखना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के निर्देश पर मानकों का पालन न करने वाले कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में नोएडा के दो नामी संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई कर बेसमेंट को सील कर दिया गया है। 


इन इंस्टिट्यूट पर हुई कार्रवाई 

मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा में फायर विभाग, बेसिक शिक्षा अधिकारी और नोएडा अथॉरिटी की संयुक्त टीम ने कई कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान सेक्टर-62 में स्थित कुछ प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों के बेसमेंट में चल रहे केंद्रों को सील कर दिया गया। आकाश इंस्टिट्यूट और फिटजी इंस्टिट्यूट के बेसमेंट को सील करने की कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जो भी कोचिंग सेंटर मानकों के अनुरूप नहीं पाए जा रहे हैं, उन पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है। विशेष ध्यान बेसमेंट में चल रहे संस्थानों पर दिया जा रहा है, जो आग लगने की स्थिति में छात्रों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।

कोचिंग संस्थानों में मच हड़कंप 

इस कार्रवाई से शहर के कई कोचिंग संस्थानों में हड़कंप मच गया है। कई संस्थान अब अपने परिसरों में आवश्यक सुधार करने में जुट गए हैं। छात्रों और अभिभावकों ने इस कदम का स्वागत किया है, लेकिन कुछ लोगों ने चिंता जताई है कि इससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो सकती है। यह कार्रवाई प्रदेश के अन्य शहरों में भी जारी है। सरकार का कहना है कि छात्रों की सुरक्षा सबसे ऊपर है और इसमें किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments