Thursday, March 13, 2025
Homeदिल्लीदिल्ली-देहरादून हाईवे रहेगा बंद : कांवड़ यात्रा के चलते उठाया यह कदम,...

दिल्ली-देहरादून हाईवे रहेगा बंद : कांवड़ यात्रा के चलते उठाया यह कदम, जानिए कब तक रहेगी पाबंदी

Tricity Today | Symbolic Image




New Delhi News : कांवड़ियों की भीड़ दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही नजर आ रही। इसे देखते हुए दिल्ली-देहरादून हाईवे को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। हाईवे पर दोनों ओर के रास्ते कांवड़ियों के लिए आरक्षित रहेंगे। कांवड़ उमड़ने के साथ ही अब हाईवे पर ऑटो रिक्शा, विक्रम और ई-रिक्शा नहीं दौड़ सकेंगे।

ट्रैफिक डायवर्जन का भी बना है प्लान

22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने के बाद स्थानीय स्तर पर डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया था। 25 जुलाई से मध्यम वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया। 29 जुलाई को सावन का दूसरा सोमवार है, ऐसे में कांवड़ियों की संख्या तेजी से बढ़ेगी। इसी को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान भी बनाया गया है।  हरिद्वार से जल लेकर आने वालों के साथ ही दिल्ली-एनसीआर से कांवड़ लेने जाने वाले कांवड़ियों की संख्या में वृद्धि होगी। इसे ध्यान में रखते हुए 29 जुलाई से एनएच-58 दिल्ली-देहरादून हाईवे को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। 29 जुलाई से दो अगस्त तक पाबंदी जारी रहेगी। 

समाप्ति तक रहेगी व्यवस्था लागू

मेला समाप्ति तक हाईवे पर यही व्यवस्था लागू रहेगी। हालांकि, पुलिस ने उत्तरी हरिद्वार की तरफ आने जाने के लिए शटल सेवा का इंतजाम जगह-जगह किया है। कांवड़ मेले में अब डाक कांवड़ की भीड़ उमड़ रही है। सोमवार के बाद से हाईवे पर डाक कांवड़िये ही नजर आएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments