शहडोल में 19 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शहडोल संभागीय मुख्यालय के गोरतरा स्थित एक होटल में संचालित जुआ फड़ में बीती रात पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम ने दबिश दी। होटल के कमरा नंबर 106 में जुआं चलता मिला, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर वहां से 19 जुआरियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक लाख 72 हजार रुपए नकद और 21 मोबाइल जब्त किए गए। साथ ही, इन जुआरियों के वाहन भी जब्त किए गए हैं। नकद समेत कुल जब्त सामान की कीमत लगभग नौ लाख रुपए बताई जा रही है।
Trending Videos
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरतरा स्थित होटल न्यू यश पैलेस में लाखों का जुआ कई दिनों से संचालित किया जा रहा है। शहर समेत आसपास से भी बड़े जुआरी आकर लाखों का दांव लगा रहे हैं। सूचना की पुष्टि होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने एक स्पेशल टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम ने न्यू यश पैलेस होटल में दबिश दी और कमरे की तलाशी ली। होटल के कमरा नंबर 106 में जुआं संचालित पाया गया।
पुलिस को देखकर जुआरियों के उड़े होश
शहर के नामचीन होटल संचालक विजय जसवानी की होटल में चल रहे इस लाखों के जुआ फड़ में जो नामचीन और बड़े घरों के जुआरी जुआ खेल रहे थे, वे अपने आप को पुलिस से पूरी तरह सुरक्षित समझ रहे थे। उन्हें लगा कि इस नामी होटल में आकर पुलिस भला कैसे कार्रवाई कर सकती है। जब वहां पुलिस पहुंची, तो उन्हें देखते ही जुआरियों के होश उड़ गए। होटल संचालक विजय जसवानी का बेटा शुभम जसवानी यह जुआं खिलवा रहा था। पकड़े गए 19 जुआरियों में शुभम भी शामिल है।
पकड़े गए जुआरियों में शामिल हैं:
- महेश कुमार गुप्ता, निवासी पुरानी बस्ती
- विशाल आसवानी, निवासी मीट मार्केट
- अब्दुल वहीद, निवासी पुरानी बस्ती
- अरुण गुप्ता, निवासी पाण्डवनगर
- प्रकाश गुप्ता, निवासी सिंधी बाजार
- जीतेंद्र परचानी, निवासी किरन टाकिज
- दीपक गुप्ता, निवासी पुरानी बस्ती
- मुकेश सक्सेना, निवासी घरौला मोहल्ला
- अनीश गुप्ता, निवासी पुरानी बस्ती
- संदीप अग्रवाल, निवासी पुरानी बस्ती
- सुनील नामदेव, निवासी घरौला मोहल्ला
- बृजेश कटारे, निवासी पचगांव रोड पुरानी बस्ती
- राजेश जैन, निवासी परमठ के पास
- दिलीप अग्रवाल, निवासी पुरानी बस्ती
- शुभम सनपाल, निवासी पाण्डवनगर
- अंकुर पाण्डेय, निवासी पाण्डवनगर
- करन बाजाज, निवासी बुढ़ार रोड
- अनिल मंगलानी, निवासी जैन कॉलोनी बडेरिया टाइल्स के पास
- शुभम जसवानी, निवासी नेहरु कॉलोनी
पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।