Thursday, April 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़भूपेश बघेल ने लिए थे 508 करोड़? सीबीआई के FIR में नंबर...

भूपेश बघेल ने लिए थे 508 करोड़? सीबीआई के FIR में नंबर 6 के आरोपी

Last Updated:

Bhupesh Baghel News: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ सीबीआई ने जो एफआईआर दर्ज की है, उसमें उन्हें नंबर 6 का आरोपी बनाया गया है. केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने यह एफआईआर महादेव सट्टा ऐप मामले …और पढ़ें

भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

हाइलाइट्स

  • भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज.
  • सीबीआई ने भूपेश बघेल को बनाया आरोपी.
  • महादेव सट्टा ऐप मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई.

रायपुरः छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल की महादेव सट्टा ऐप मामले में मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. क्योंकि घर पर छापेमारी के बाद अब केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. सीबीआई ने इस मामले में भूपेश बघेल को आरोपी बनाया है. सीबीआई ने जो एफआईआर दर्ज की है, उसमें भूपेश बघेल नंबर 6 के आरोपी बनाए गए हैं. बता दें कि सीबीआई ने महादेव सट्टा ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल सहित 21 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है.

रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर के अलावा अशीम दास, सतीश चंद्राकर, चंद्रभूषण वर्मा सहित कई नाम एफआईआर में शामिल हैं. बता दें कि मार्च महीने में छत्तीसगढ़ में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की थी. सीबीआई ने देशभर में भूपेश बघेल सहित तमाम आरोपियों के 60 ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिस दिन भूपेश बघेल के घर पर छापेमारी हुई, उस दिन भिलाई से विधायक देवेन्द्र यादव, कई राजनेता, नौकरशाह और पुलिस अधिकारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई थी.

बता दें कि महादेव सट्टा एप का प्रमोटर सौरभ चंद्राकर है और दुर्ग के भिलाई का रहने वाला है. सौरभ चंद्राकर फिलहाल दुबई में है. आरोप है कि भूपेश बघेल के कार्यकाल में महादेव एप को संरक्षण दिया गया था. इसके बदले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये की प्रोटेक्शन मनी देने का दावा किया गया था. हालांकि भूपेश बघेल ने इस दावे को इनकार करते हुए कहा था कि उनकी छवि को खराब करने के लिए यह किया गया है.

homechhattisgarh

भूपेश बघेल ने लिए थे 508 करोड़? सीबीआई के FIR में नंबर 6 के आरोपी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments