Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडानोएडा में पार्कों में नहीं हो रहा सुधार : निवासी बोले- एसीईओ...

नोएडा में पार्कों में नहीं हो रहा सुधार : निवासी बोले- एसीईओ का आदेश भी ठेकेदार पर बेअसर

Tricity Today | Symbolic




Noida News : नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही के कारण शहर के पार्कों की स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। इसका सीधा असर बच्चों के स्वास्थ्य और विकास पर पड़ रहा है, जो अब घरों में ही सीमित होकर रह गए हैं। इसी क्रम में सेक्टर-100 सेंचुरी अपार्टमेंट में आरडब्ल्यूए ने पार्कों का विकास करने की प्राधिकरण अधिकारियों से मांग की है। वहीं, हाल में हुई बैठक में सीईओ लोकेश एम ने हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट की फटकार लगाई थीl

पार्कों के विकास की तरफ ध्यान नहीं : पवन यादव

आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पवन यादव ने बताया कि बीते दिनों एसीईओ वंदना त्रिपाठी भी सेक्टर के दौरा करके गई थी। उन्होंने उद्यान विभाग को पार्कों की घास आदि काटकर व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। लेकिन पार्कों के विकास की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पार्कों में घास बड़ी-बड़ी होने की वजह से बच्चे पार्कों में खेल नहीं पा रहे हैं। ऐसे में सोसाइटी में लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है।

निवासियों में नाराजगी 

आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पवन यादव ने बताया कि पिछले कई दिनों से वे प्राधिकरण से पार्कों की उचित देखभाल की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लंबी घास के कारण सांप जैसे खतरनाक जीवों का पार्क में आना आम बात हो गई है। इससे डरे हुए माता-पिता अब अपने बच्चों को पार्क में खेलने के लिए भेजने से कतरा रहे हैं। जब ठेकेदार से इस बारे में पूछा जाता है, तो वे वृक्षारोपण कार्यक्रम का हवाला देते हुए टालमटोल करते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments