Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडाअलीगढ़ में थार नोएडा में चालान :  स्कूटी का चालान देख ऑनर...

अलीगढ़ में थार नोएडा में चालान :  स्कूटी का चालान देख ऑनर के उड़े होश, ट्रैफिक पुलिस को दिखाया मैसेज

Google Image | Symbolic Image




Noida News : शहर में लोग जान में जोखिम डालकर गाड़ी चलाते नजर आते हैं। ऐसे में हादसों को कम करने के लिए चालान काटा जाता है। ज्यादतर चालान सीसीटीवी की मदद से काटे जा रहे हैं। सीसीटीवी कैमरों के दौर में वाहनों को चालान से बचाने के लिए कुछ लोग नित नए हथकंडे अपना रहे हैं। कभी वह अपनी नंबर प्लेट छिपा लेते हैं तो कभी नंबर से छेड़छाड़ कर उसे बदल देते हैं। ऐसे ही एक मामले में अलीगढ़ के महिंद्रा थार मालिक का नोएडा में चालान हुआ है। हैरान की बात यह है कि उस दिन उनकी थार अलीगढ़ में थी और पोर्टल पर उनके वाहन नंबर पर स्कूटी के चालान का मैसेज मिला है। यह देखकर गाड़ी का मालिक चकरा गया। 

ट्रैफिक पुलिस से किया संपर्क 

थार मालिक ने एसपी ट्रैफिक पुलिस के यहां इस मामले की शिकायत दी है, जिसके बाद उन्हें नोएडा जाने की सलाह दी गई है। पीड़ित का कहना है कि अगर इस स्कूटी सवार ने कोई अपराध कर दिया और पुलिस ने इसे ट्रेस किया तो पुलिस उन्हें पकड़ेगी। इसके पीछे स्कूटी सवार की वजह चालान से बचने की है या किसी अपराध के इरादे की। यह तो जांच में साफ होगा।

पहले भी आ गए कई मामले 

आपको बता दें कि जनवरी से अब तक ऐसे ही फाल्टी नंबरों पर जिले में ग्यारह हजार से अधिक चालान अब तक हुए हैं। दस से बारह ऐसी शिकायतें हर महीने पुलिस के यातायात कंट्रोल को मिलती हैं कि उनकी चार पहिया गाड़ी के नंबर पर किसी दोपहिया वाहन का चालान आ गया है। जब जांच होती है तो पकड़ में आता है कि दोपहिया वाहन चालक मिलता-जुलता नंबर लगाकर गाड़ी चला रहा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments