Madhya Pradesh-Chhattisgarh News LIVE Updates: मध्य प्रदेश के भिण्ड जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के नाम से बनाई फेक फेसबुक आईडी बनाने का मामला सामने आया है. इसके बाद इसी फेक आईडी से लगातार लोगों को रिक्वेस्ट भी भेजी जा रही है. अब कलेक्टर ने लोगों को सावधान करने के लिए अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा है कि आईडी सही नहीं है. इसकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट ना करें. वहीं अब मध्य प्रदेश में मोबाइल एप्लिकेशन बताएगी की आप पात्र है या नहीं. इसी से सरकारी योजनाओं के लिए पात्रता का पता चलाया जाएगा. एप में सरकार की 10 विभागों की 37 योजनाओं को शामिल किया गया है. योजनाओं के लिए पात्र हैं या नहीं जानने के सरकारी दफ्तरों के अब लोगों को चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के दिल्ली दौरे का दूसरा दिन है. इस दौरान सीएम बीजेपी हाईकमान से मुलाकात करेंगे. केंद्रीय मंत्रियों से भी मुख्यमंत्री की मुलाकात होगी. शाम तक मुख्यमंत्री दिल्ली से भोपाल लौट सकते हैं. शनिवार को नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री शामिल हुए थे. साल 2047 तक 30 ट्रिलियन डालर की इकॉनमी बनाने के लक्ष्य पर मंथन हुआ है.
भोपाल के घोटे तालाब में बड़ी संख्या में मछलियों की मौत
भोपाल के छोटे तालाब में बड़ी संख्या में मछलियां को मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि तालाब के पानी में हुए टेंप्रेचर के बदलाव की वजह से मछलियों की जान चली गई है. लगातार हो रही बारिश से पानी के टेंप्रेचर में बदलाव आय़ा है. जानकारों का मानना तालाब के पानी में ऑक्सीजन की कमी आई है, इसलिए मछलियों की मौत हो गई है.
खंडवा में ट्रेन से कटकर 2 साल के बच्चे की मौत
वहीं मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में बेहद दर्दनाक हादसा हुआ. ट्रेन की चपेट में आने से 2 साल के बच्चे ती मौत हो गई. बच्चे का सिर 60 किमी दूर महाराष्ट्र में मिला. खंडवा के पंधाना के डोंगरगांव का मामला है. दो साल का राम खेलते-खेलते रेलवे ट्रैक पर चला गया था.
मध्य प्रदेश में 2 लाख युवाओं को जोड़ेगी बीजेपी
मध्य प्रदेश के 2 लाख युवाओं को समितियों में बीजेपी जोड़ेगी. दैनिक और यात्रा भत्ता समेत कई अधिकार मिलेंगे. दीनदयाल अंत्योदय समितियों का गठन सरकार करेगी. 6 महीनों में 2 लाख कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य पार्टी ने बनाया है.
मुरैना में पुलिसकर्मियों से मारपीट करने वालों को मिली 2 साल की सजा
मुरैना में पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को 2 साल 6 माह की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही हर आरोपी पर 3500 रुपये का अर्थ दंड भी लगाया गया है. इस मामले में सभी 12 आरोपियों को सश्रम कारावास की सजा प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सुनाई है. दरअसल, स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के बिसंगपुरा में आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया था.
अंबिकापुर में चला बुलडोजर
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में प्रशासन ने अवैध कब्जा पर बुलडोजर चलाया. शहर के रिहायसी इलाके नमनाकला में अवैध कब्जा के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्होरवाई की है. इस दौरान जिले भर के राजस्व अधिकारी और नगर निगम की टीम मौजूद थी. गांधीनगर थाना क्षेत्र के नमानकला शनिमंदिर के पास प्रशासन ने ये कार्रवाई की. इधर, भिलाई के जुनवानी विनोबा नगर इलाके में 11वीं के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. स्मृति नगर थाना क्षेत्र का का ये पूरा मामला है.