Last Updated:
Rajnandgaon Weather: राजनांदगांव में भी बीते दिनों करीब 40 डिग्री का तापमान पहुंच गया था. वर्तमान समय में भी 39.5 डिग्री तापमान है. लगातार बढ़ती गर्मी से लोग परेशान है. मार्च के ही महीने में मई जैसी गर्मी है. ज…और पढ़ें
भीषण गर्मी
Rajnandgaon Weather: मार्च के महीने में ही गर्मी का सितम शुरू हो चुका है. अभी से पारा 40 डिग्री पहुंच जा रहा है. रविवार (16 मार्च) को जारी मौसम बुलेटिन के अनुसार राजनांदगांव में पारा सबसे ज्यादा हाई रहा. यहां का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस पास दर्ज किया गया, वहीं, अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री दर्ज किया गया. पिछले 24 घटों के दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. प्रदेश के सरगजुा व दुर्ग संभागो में अपिकतम तापमान सामान्य रहा. इसके अलावा सभी संभागों में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी ज्यादा रहा. इस बार मार्च के महीने में ही मई जैसी गर्मी नजर आ रही है, जिससे लोग परेशान हैं.
राजनांदगांव में भी बीते दिनों करीब 40 डिग्री का तापमान पहुंच गया था. वर्तमान समय में भी 39.5 डिग्री तापमान है. लगातार बढ़ती गर्मी से लोग परेशान है. मार्च के ही महीने में मई जैसी गर्मी है. जिसके कारण लोग घर से काम निकल रहे हैं और परेशानियां बढ़ गई है. स्थानीय नागरिक शिवम यादव ने कहा कि लगातार गर्मी बढ़ रही है. नागरिकों को खुद से जागरूक होना चाहिए. ग्लोबल वार्मिंग के कारण प्राकृतिक संतुलन बिगड़ रहा है. जो गर्मी पहले मई जून में आती थी वह मार्च के महीने में ही आ रही है. वहीं गुणवंत सिंह ठाकुर ने कहा कि सभी को जागरूक होना चाहिए. नागरिक भी विशेष रूप से इसमें ध्यान दें. पिछले वर्ष काफी वृक्ष लगाए गए थे. लेकिन उसका संरक्षण नहीं किया गया.
अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
उत्तरी, मध्य और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटो में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसके बाद आगामी 2 दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. मध्य छत्तीसगढ़ में 17 और 18 मार्च को मौसम साफ रहेगा. इसके बाद 22 मार्च तक 1-2 स्थानों पर हल्की बारिश के संभावना है, लेकिन इससे गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.
लू से बचने के उपाय
पानी और तरल पदार्थ का सेवन करते रहें, अनावश्यक रूप से धूप में न निकलें, विशेषकर दोपहर 12 बजे से 04:00 बजे के बीच, हल्के रंग के कॉटन के कपड़े पहनें, यदि कोई व्यक्ति लू से प्रभावित है, तो उस व्यक्ति को छाया के नीचे ठंडी जगह पर लिटाएं. उसे गीले कपड़े से पोंछें/शरीर को बार-बार धोएं. सामान्य तापमान का पानी सिर पर डालें.
Rajnandgaon,Chhattisgarh
March 17, 2025, 12:11 IST