रायपुर. छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार और तेज हो गई है. प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस वजह से कई नदी-नाले उफान पर हैं. लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में पुल ढह गए है. कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात भी हैं. शनिवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं. मानसून की एक्टिविटी बढ़ने की वजह से आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. बारिश की वजह से अधिकमत तापमान में गिरावट भी आई है. इससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है.
शनिवार सुबह भी राजधानी रायपुर में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आज जिले के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक सिस्टम बना हुआ है. इसकी वजह से छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश हो रही है.
16 जिलों में जारी किया गया अलर्ट
मौसम विभाग ने आज छत्तीसगढ़ के 16 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. बता दें कि पिछले कई दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार जोरदार बारिश हो रही है. आईएमडी ने आज राजधानी रायपुर, बिलासपुर समेत सभी संभागों में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में कोरिया, गरियाबंद, कोरबा, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जांजगीर-चांपा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और कवर्धा जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है. वहीं कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बिजली गिर सकती है. इसके साछ ही दंतेवाड़ा, जशपुुर, बस्तर संभाग, बलरामपुर, सरगुजा, नारायणपुर, सूरजपुर और बीजापुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
छत्तीसगढ़ में मानसून के सिस्टम की वजह से कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. इस वजह से प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस बलरामपुर में दर्ज किया गया, तो वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में दर्ज किया गया है. वहीं राजधानी रायपुर और राजनांदगांव में 26.02, पेंड्रा रोड में 29.02, बिलासपुर में 28, जगदलपुर में 24.5 अंबिकापुर में 31.7 और दुर्ग में 25.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.
बीजापुर में भारी बारिश
बीजापुर में लगातार हो रही बारिश की वजह से संभागीय मुख्यालय का जगदलपुर से संपर्क टूट गया है. NH 63 जल भराव के कारण बाधित हो गया है. भैरमगढ़ में इंद्रावती नदी का जल स्तर बढ़ने के चलते नए बस स्टैंड में पानी भर गया है.
Tags: CG News, Heavy rain, IMD alert, Monsoon news, Raipur news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 11:59 IST