Friday, March 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़IIM रायपुर पहुंचने के लिए पैसों की नहीं, हौसले की है जरुरत,...

IIM रायपुर पहुंचने के लिए पैसों की नहीं, हौसले की है जरुरत, ऐसे मिलेगा दाखिला

Last Updated:

आईआईएम से पढ़ाई करने के लिए पैसों से अधिक हौसले की जरुरत होती है. इसके लिए आईआईएम रायपुर छात्रों की आर्थिक मदद के लिए कई तरह के स्कॉलरशिप भी देती है. इसके बारे में नीचे विस्तार से पढ़ सकते हैं.

IIM Raipur से पढ़ाई करने के लिए पैसे से अधिक हौसले की होती है जरुरत

अगर आप आईआईएम से मैनेजमेंट की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो पैसे से ज्यादा हौसले की जरुरत होती है. कई बार ऐसा देखा गया है कि बड़े संस्थान में एडमिशन होने के बाद कई लोगों को पैसों की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन वहीं आईआईएम रायपुर में छात्रों के लिए कई तरह के आर्थिक सहयोग भी दिया जाता है. जिससे छात्रों को काफी मदद मिलती है और अपने लाइफ में सफल भी होते हैं. आइए IIM रायपुर के ऑफिशिएटिंग डायरेक्टर सरोज कुमार पाणि से विस्तार से जानते हैं.

प्रोफेसर सरोज कुमार पाणि बताते हैं कि अगर कोई भी आईआईएम रायपुर पहुंचना चाहता है, तो उन्हें अच्छी पढ़ाई करनी होगी और कैट की की परीक्षा को पास करना होगा. अगर कैट में भाग लेते हैं और अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो इंटरव्यू में भी अच्छा प्रदर्शन करने पर उन्हें IIM में admission मिलता है.  एडमिशन के लिए कई बैंक लोन और संस्थान के कुछ अपने स्कॉलरशिप्स हैं, जिससे छात्रों को आर्थिक मदद भी मिलती है.

वह आगे बताते हैं कि आईआईएम रायपुर में अगर किसी भी छात्रों को फीस भुगतान करने में परेशानी होती है, तो यहां आराम से बैंक से लोन मिल जाता है. यहां एडमिशन के लिए बैंक सब्सक्रिप्शन काउंटर लगे होते हैं और आसानी से लोन मुहैया कराया जाता है. अगर आप IIM रायपुर की प्लेसमेंट की बात करें तो यहां अगर किसी को औसतन प्रकार का प्लेसमेंट भी मिलता है, तो भी एक साल या दो साल में अगर व्यक्ति अपना फाइनेंस मैनेजमेंट ठीक से करें, तो वह अपना लोन आसानी से चुका सकता है.

देश के डेवलपमेंट और आर्थिक मदद के लिए सरकारी PSU पर प्रोजेक्ट चलाए जाते हैं. इसके लिए MDPs (मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम) प्रोग्राम चलाए जाते हैं, जो कि SAIL, NTPC, और इंडियन ऑयल जैसे PSU के लिए होते हैं. प्रो सरोज आगे बताते हैं कि हमारे यहां पीजीपी स्टूडेंट्स को बिजनेस चलाने के तरीके, आर्थिक विकास और देश के उन्नति के बारे में नॉलेज दिया जाता है. हमारे कोर्स में प्राइवेट इंस्टीट्यूट, PSU, और अन्य चीजों को शामिल करते हैं, और हमारे कोर्स को इंडस्ट्री की मांग के अनुसार डिज़ाइन करते रहते हैं.

आईआईएम रायपुर इस साल से कॉमन एडमिशन प्रोसेस (CAP) से अलग हो रहा है. लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि कैट के बिना एडमिशन हो जाएगा. आपको यहां एडमिशन पाने के लिए कैट पास करना ही होगा. इसके बाद आईआईएम रायपुर छात्रों का आकलन करने के लिए अलग से एक एडमिशन प्रोसेस अपनाएगी. IIM रायपुर ने अपनी प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव नहीं किया है, बल्कि उन्होंने छात्रों को प्रोफेशनल सफलता के लिए तैयार करने के लिए एक अलग प्रक्रिया विकसित की है.

homecareer

IIM रायपुर पहुंचने के लिए पैसों की नहीं, हौसले की है जरुरत, ऐसे मिलेगा दाखिला

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments