आज पूरे देश में होली का पर्व मनाया जा रहा है। वहीं, आज रमजान महीने के जुमे का दिन होने की वजह से होली के बीच नमाज पढ़ने जाने वालों को चिंताएं सता रही थीं। लिहाजा, मैहर जिला पुलिस प्रशासन ने होली और जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए योजना तैयार की है।
दरअसल, पुलिस प्रशासन की कोशिश यह है कि त्योहारों की खुशियों के रंग में कोई भी असामाजिक तत्व बाधा न डाल पाए। इसके लिए पुलिस ने पहले से ही पूरी तैयारी कर ली है, ताकि हिंदू और मुस्लिम दोनों ही समुदाय आपसी सद्भाव और भाईचारे के साथ अपना-अपना आयोजन कर सकें। इसे लेकर मैहर पुलिस ने देर रात सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने शराबियों की जमकर क्लास भी लगाई। साथ ही जनता से आपसी सद्भाव और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। इसके साथ ही पुलिस ने हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए खासतौर से रणनीति तैयार की है। फ्लैग मार्च में प्रशासनिक और पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।
ये भी पढ़ें: MP के इस गांव में सदियों से होली का खौफ, नहीं करते यह काम, जानें किस बात से डरे हुए हैं लोग
एसपी ने बोले- रखी जा रही नजर
मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने होली पर्व पर जिलेवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। यदि, कोई व्यक्ति शांति व्यवस्था बनाए रखने में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की।
ये भी पढ़ें: सीएम डॉ. यादव ने होली पर प्रदेशवासियों को दी बधाई और शुभकामनाएं
प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद
होली के एक दिन पहले से ही मैहर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारी अपने बल के साथ पूरी तरह से मुस्तैद हैं। जिले के सभी मस्जिदों और होली वाले स्थलों पर पुलिस अपनी नजर रख रही है। इसके साथ ही समझाइश कर सद्भाव बनाए रखने की अपील भी कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक बस्ती में एक-एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही अलग-अलग टीम अलग-अलग वाहनों से हर क्षेत्र में गश्त करेगी। हुड़दंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।