Thursday, March 13, 2025
Homeमध्यप्रदेशIndore News: धार हादसे में तीन मृतक मंदसौर, दो जोधपुर के निवासी,...

Indore News: धार हादसे में तीन मृतक मंदसौर, दो जोधपुर के निवासी, इंदौर की बैठक में शामिल होने आए थे

धार में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन मृतक मंदसौर के और दो जोधपुर के निवासी है,जबकि एक सीतामऊ और एक उज्जैन में रहते थे। कार में सवार यात्री इंदौर की बैठक में शामिल होने आए थे। वे सभी मंदसौर की एयू स्माॅल फाइनेंस बैंक के कर्मचारी थे।

Trending Videos

कार में सवार चारों यात्रियों की मौत हो गई। यह हादसा इंदौर से लौटते समय धार जिल के बदनावर के समीप हो गया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मृतकों के परिजन भी बदवार के शासकीय अस्पताल पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए।

 

इससे जुड़ी खबर पढ़ें- धार में सड़क हादसे में सात की मौत, गलत दिशा में आ रहे गैस टैंकर ने कार और पिकअप को मारी टक्कर

रांग साइड से आ रहे टैंकर को देख स्पीड नियंत्रित नहीं हो पाई

 

इस हादसे में गलती गैस टैंकर चालक की है। वह रांग साइड से आ रहा था। दूसरी दिशा से आ रही कार और पिकअप वाहन की स्पीड तेज थी। रांग साइइ से आ रहे टैंकर को आते देख दोनो वाहन चालक स्पीड नियंत्रित नहीं रख पाए और टक्कर हो गई। जिसमें मारुति कार सवार सहित पिकअप में सवार लोगों में से 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रुप से घायल है। टक्कर के बाद मृतकों के शव वाहन में ही फंसे रहे। उन्हें निकालने के लिए क्रेन की मदद लेना पड़ी।

 

कार सवार मृतकों मे 44 वर्षीय गिरधारी नंदलाल माखिजा मंदसौर, अनिल सत्य नारायण व्यास नामली, रतलाम, विरम प्रभु लाल धनगर सितामऊ है। साथ ही पिक अप वाहन में सवार बना उर्फ लाल सिंह निवासी उज्जैन, अनूप हनुमान राम जाट जोधपुर, जितेंद्र श्रीराम पूनिया जोधपुर शामिल है। तीनों घायल जोधपुर के निवासी हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों के साथ ही बदनावर एसडीएम वसीम अहमद बट, पुलिस अधिकारी अरविंद सिंह तोमर और थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाह के साथ पुलिस बल भी मौके पर पहुँचा गया था। पुलिस ने टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है और टैंकर भी जब्त कर लिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments