Last Updated:
गर्मी का सीजन आते ही मटके का क्रेज बढ़ने लगा है, दरअसल अधिकतर बढ़े-बूढ़े या पुराने लोग पानी को ठंडा करने के लिए आज भी मटके का इस्तेमाल करते हैं. वहीं आज इसके दुकानदार से ही जानते हैं, कि कौनसा मटका सबसे ज्यादा …और पढ़ें
देशी फ्रिज (मटका)
हाइलाइट्स
- छत्तीसगढ़ के लोकल मटके में पानी ज्यादा ठंडा होता है
- गुजरात का मटका मोटा और मजबूत होता है
- मटके की कीमत 60 से 250 रुपये तक होती है
रायपुर – मार्च की शुरुआत होते ही धीरे-धीरे गर्मी बढ़ने लगी है. इसी के साथ बाजार में मटका की मांग भी बढ़ने लगी है. आज भी कई लोग ठंडा पानी पीने के लिए देसी फ्रिज यानि मटके का ही उपयोग करते हैं. इनकी व्यापारी बताती हैं, कि मटके के पानी का स्वाद आत्मा को तृप्त कर देता है. पूर्वजों से लेकर आज तक के लोग इन घड़ों का प्रयोग पानी को ठंडा रखने के लिए करते आ रहे हैं. यूं तो बिजली से चलने वाले फ्रिज ने इन घड़ों का स्थान ले लिया है. लेकिन आज भी इन देसी फ्रिज का जलवा लगातार कायम है. ऐसे में दुकानदार से ही जानते हैं, कि उनके पास कितनी तरह के मटके मौजूद हैं, और कितना उनका दाम है.
कई तरह के मटके हैं मौजूद
रायपुर में मटका बेचने वाली शबाना बेगम ने लोकल18 को बताया, कि सबसे पहले रजबंधा मैदान में मटका बेचती थीं. फिर लिली तालाब, शास्त्री बाजार और मोतीबाग में दुकान लगाती थी. पिछले 30 सालों से कालीबाड़ी चौक के पास मटका दुकान लगाती हैं. वे बताती हैं, कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखकर मटकों में कई कलेक्शन भी उपलब्ध है. यहां आपको गुजरात का मटका, कलकत्ता का मटका, उड़ीसा का मटका, बिलासपुर का मटका, कुम्हारी का मटका और स्थानीय मटके मिल जाएंगे. गुजरात का मटका मोटा होता है. यह मजबूत रहता है, लेकिन पानी कम ठंडा होता है. उड़ीसा का मटका भी मजबूत होता है लेकिन यह भी कम ठंडा करता है.
60 से 250 रुपये तक मिल जाएगा मटका
वे बताती हैं, कि छत्तीसगढ़ के लोकल मटके में ज्यादा पानी ठंडा होता है, दरअसल लोकल मटके में पानी का रिसाव यानी पझराव होता है, जिसकी वजह से पानी जल्दी और लंबे समय तक ठंडा रहता है. जल्दी पानी ठंडा करने वाले मटके 60, 100, 120, 150, 180, 200 और 250 के भाव में मिल जाएंगे. सभा का दाम उनके साइज के ऊपर निर्भर करता है.
गुजराती मटका मोटा और मजबूत है
आगे वे बताती हैं, कि कुछ कलरफुल और आकर्षित मटके भी यहां मिल जाएंगे, जो गुजरात से तैयार होकर रायपुर पहुंचे हुए हैं. इनकी खासियत है कि यह मोटा और मजबूत है. वे बताती हैं, कि आज के समय में ग्राहक फैशन पर ज्यादा ध्यान देने लगा है, जिसकी वजह से इसकी खरीदारी अधिक है. इसके दाम 300 रुपए से लेकर हजार रुपए तक हैं. लोकल स्थानीय मटकों की कम खरीदारी है, लेकिन पानी अधिक ठंडा लोकल स्थानीय मटका ही करता है. यहां कलकत्ता के मटके 300 से 800 रुपए में मिल जाएंगे. वहीं छत्तीसगढ़ का मटका 60 रुपए से लेकर 200 रुपए में मिल जाएगा.
Raipur,Chhattisgarh
March 13, 2025, 08:37 IST