Last Updated:
Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर में वाटर एटीएम योजना की स्थिति खस्ताहाल है. शहर में जगह जगह लगे वाटर एटीएम में पानी नहीं है. नगर निगम ने इनका मेंटनेंस भी नहीं कराया है, जिसके चलते ये वाटर एटीएम क…और पढ़ें
title=
वाटर एटीएम />
वाटर एटीएम
Rajnandgaon News: शहर में लोगों को भीषण गर्मा के बीच शीतल और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जगह-जगह वाटर एटीएम लगाए गए हैं. शुरुआत में तो ये वाटर एटीएम लोगों के लिए राहत देने वाला साबित हुआ, लेकिन वाटर एटीएम के रखरखाव में लापरवाही के चलते ये अब कबाड़ में तब्दील हो रहे हैं. अब आलम यह है कि लोगों को वॉटर एटीएम की सुविधा का लाभ तक नहीं मिल पा रहा है.
लोगों को शुद्ध पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम द्वारा वाटर एटीएम लगाया गया. लेकिन मेंटेनेंस नहीं होने और देखरेख के अभाव में वाटर एटीएम बंद पड़ा हुआ है. लोगों को इसकी सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. गर्मी की शुरुआत हो गई है. मौसम का मिजाज भी बदल गया है ₹1 में 1 लीटर शुद्ध पानी देने के लिए इसे लगाया गया था. लेकिन अब यह पूरी तरीके से बंद पड़ा है, नगर निगम प्रशासन की उदासीनता के कारण लोगों को इसकी सुविधा नहीं मिल पा रही है. अब इसका खामियाजा राहगीर उठा रहे हैं.
विभिन्न क्षेत्रों में वाटर एटीएम लगाया
लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वाटर एटीएम लगाया गया. लेकिन यह वाटर एटीएम बंद पड़े हुए हैं. शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय, नया बस स्टैंड, नगर निगम कार्यालय, चौपाटी,जिला अस्पताल और अन्य स्थानों पर वाटर एटीएम लगाया गया. मगर सभी वाटर एटीएम बंद पड़े हुए हैं. एक वाटर एटीएम की कीमत लगभग 4 से 5 लाख रुपये से अधिक है.
रिपेयर को लेकर हमारे पास फंड नहीं
नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने कहा कि शहर के सभी एटीएम बंद है. इसकी जानकारी हमे भी है. मगर रिपेयर को लेकर हमारे पास फंड नहीं है. इस कारण हम उसे रिपेयर नहीं करा पाए हैं. हमारा प्रयास है कि गर्मी आने से पहले उसमें से जो महत्वपूर्ण एटीएम है वो चालू हो जाएं, ताकी लोगों को शुद्ध पानी उपलब्ध हो सके. अब यहां तो नगर निगम प्रशासन फंड का अभाव बातकर अपना पल्ला झाड़ रहा है. देखना ये होगा कि वादे पूरे होते हैं या लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ेगा.
Rajnandgaon,Chhattisgarh
March 12, 2025, 19:25 IST