Saturday, March 15, 2025
Homeमध्यप्रदेशSagar News: बीना में शादी के नाम पर ठगी, दो लाख लेकर दुल्हन बीच रास्ते...

Sagar News: बीना में शादी के नाम पर ठगी, दो लाख लेकर दुल्हन बीच रास्ते से हुई फरार, चाचा ने कराया था रिस्ता

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो

Updated Wed, 12 Mar 2025 11:13 AM IST

शादी 500 रुपये के स्टांप पेपर पर हुई, लेकिन शौच का बहाना बनाकर दुल्हन भाग निकली। युवक ने पीछा करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सका। पीड़ित ने बीना एसडीओपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई, 



शिकायत लेकर पहुंचा पीड़ित परिवार।
– फोटो : अमर उजाला


loader



विस्तार


बुंदेलखंड अंचल में विवाह योग्य युवकों से शादी के नाम पर ठगी लूटपाट के किस्से अक्सर सामने आते रहते हैं। अंचल में विवाह योग्य युवकों के आसानी से विवाह न होने के चलते वह ठगों के जाल में फंस जाते हैं और धन संपत्ति खोने के बाद भी उन्हें दुल्हन नसीब नहीं हो पाती है। ऐसा ही मामला सागर जिले की बीना तहसील क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है। यहां एक युवक को दो लाख रुपयों की चपत लगा कर दुल्हन बीच रास्ते से ही चंपत हो गई।

Trending Videos

सागर जिले के बीना में एक युवक ने एक युवती से कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन उसकी दुल्हन बीच रास्ते से फरार हो गई। इस शादी के नाम पर रिश्ते के चाचा ने उससे दो लाख रुपये लेकर यह विवाह करवाया था। बीना अनुविभाग के भानगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बरमाइन निवासी गब्बर कुर्मी (25) को ग्राम त्योंदा जिला विदिशा के रहने वाले रिश्ते के चाचा ने उसे फोन कर उसके सामने एक लड़की से शादी का प्रस्ताव रखा था। प्रस्ताव में यह शर्त रखी कि लड़की के नाम पर दो लाख रुपये जमा करने होंगे, तब यह विवाह होगा।

शादी के लिए युवक ने चाचा पर भरोसा करके पैसे दे दिए। विदिशा में 500 रुपये के स्टांप पेपर पर शादी का अनुबंध किया गया। कोर्ट से निकलने के बाद दुल्हन को लेकर सभी लोग गांव की ओर निकले। विदिशा से पांच किलोमीटर की दूरी पर दुल्हन ने शौच जाने का बहाना बनाया। ढाबे पर गाड़ी रुकवाकर वह दूसरी गाड़ी में बैठकर फरार हो गई। दूल्हे ने पीछा किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आई। पीड़ित ने बीना एसडीओपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। फर्जी दुल्हन अनुराधा यादव, रिश्ते के चाचा जगन पटेल और तीन अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments