Last Updated:
Bhupesh Baghel Reaction on ED Raid: ईडी की छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि 7 साल पहले मेरे खिलाफ एक गंभीर आरोप लगाया गया था. उस मामले में कुछ नहीं मिला, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट…और पढ़ें
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल.
हाइलाइट्स
- भूपेश बघेल ने ईडी की छापेमारी पर नाराजगी जताई.
- बघेल ने कहा, ईडी के पास सर्च वारंट नहीं था.
रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल पर ईडी ने शिकंजा कसा है. सोमवार को ईडी की टीम ने भूपेश बघेल और उनके बेटे के 10 से ज्यादा ठिकानों पर रेड की. अब इस पूरे मामले में पूर्व सीएम बघेल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि जब ईडी की टीम घर आई तो इनके पास सर्चिंग वारंट नहीं था. जब मैंने पूछा तब जाकर सर्चिंग वारंट आया.
4 दिन में भेज दी ईडी
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, संयोग है या प्रयोग है, क्या कहें… कवासी लखमा ने अरुण साव से सवाल पूछा तो उनके घर 8 दिन में ईडी पहुंच गई थी. जब मैंने विजय शर्मा से सवाल किया तो 4 दिन में ईडी भेज दी गई. ये तो उनसे भी तेज है. जब घर आई ईडी की टीम तो सर्च वारंट तक साथ लेकर नहीं आई. जब मैंने पूछा कि वारंट दिखाओ तब जाकर सर्च वारंट लाया गया.
प्रेमानंद महाराज की डरावनी भविष्यवाणी, बता दिया कलियुग में क्या होने वाला, सुन कांप जाएगी रूह
सारे पैसे ले गए
उन्होंने आगे कहा, मुझसे कहा गया कि विधानसभा न जाए तो ज्यादा अच्छा रहेगा. 33 लाख रुपये तो 3 तीन लाख छोड़ दिए. बाकी पैसे ले गए. इनका उद्देश्य केवल एक ही है भूपेश बघेल को रोकना और नुकसान पहुंचाना. ट्रिपल इंजन की सरकार महादेव एप के डायरेक्टर को तो पकड़ नहीं पाए. 5 साल हो गया जांच करते बस इनका काम है बदनाम करना और प्रताड़ित करना.
किसी की हिम्मत नहीं…
उन्होंने यह भी कहा, किसी की हिम्मत नहीं है कि वो भूपेश बघेल को छू सके. भूपेश बघेल मौत से भी नहीं डरते. मुझे ना हारने का डर है ना मरने का. ईडी के पास कोई ECIR नंबर नहीं है. जब हमने इसके बारे में पूछा तो उनके पास कोई जवाब नहीं था. 7 साल पहले मेरे खिलाफ एक गंभीर आरोप लगाया गया था. उस मामले में कुछ नहीं मिला, क्योंकि SC ने मुझे बरी कर दिया. इस मामले में भी उन्हें कुछ नहीं मिलेगा. जांच सिर्फ जांच इसलिए खींचते हैं ताकि बदनाम कर सकें.
सीडी कांड पर बोलते रहे
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, जब जब मैं चुनाव को लेकर दूसरे राज्य गया तब तब मेरे यहां छापा पड़ा. उत्तर प्रदेश, असम, झारखंड उदाहरण हैं. अब पंजाब गया तो छापा पड़ा. सीडी कांड को लेकर बोलते रहे, 7 साल लगे कोर्ट ने बरी कर दिया. 5 साल से केवल जांच कर रहे. बदनाम करना चाहते हैं…पता नहीं कब तक जांच करेंगे. बिरहनपुर, महादेव सट्टा घोटाला जैसे कई मामले हैं, जिसमें जांच चल रही है. क्या हुआ है उन मामलों का? अभी तक बताया नहीं गया.
Raipur,Raipur,Chhattisgarh
March 11, 2025, 13:36 IST