Last Updated:
Gangster Aman Sahu Encounter: कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर में मारा गया. उसे लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता था. रायपुर से झारखंड ले जाते समय उसने भागने की कोशिश की थी. बताया जाता है कि अमन पर 200 से ज्…और पढ़ें
झारखंड में मारा गया गैंगस्टर अमन साहू.
हाइलाइट्स
- अमन साहू पुलिस एनकाउंटर में मारा गया
- अमन पर 200 से ज्यादा केस दर्ज थे
- एनकाउंटर से 15 घंटे पहले फेसबुक पर पोस्ट की थी
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सेंट्रल में कैद कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर में मारा गया है. सोमवार को झारखंड पुलिस की टीम उसे जेल से लेकर निकली थी. अब पलामू में उसका एनकाउंटर हुआ है. अमन साहू को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता है. बताया जा रहा है कि आरोपी अमन पुलिस से बंदूक लूटकर भागने की कोशिश कर रहा था. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और उसे ढेर कर दिया.
अमन साहू कई मामलों में आरोपी था. झारखंड लेकर जाने के दौरान उसने एसटीएस जवान से इंसास राइफल छीना और भागने की कोशिश की. इस दौरान जवान पर गोली चला दी. इस अटैक में जवान घायल हो गया. इसके फौरन बाद पुलिस ने भी कार्रवाई की और अमन साहू को ढेर कर दिया.
फेसबुक पर किया था पोस्ट
बताया जाता है कि अमन साहू फेसबुक पर भी काफी एक्टिव था. उसका सोशल मीडिया हैंडल विदेशों से ऑपरेट किया जाता था. हैरान की बात यह है कि एनकाउंटर से करीब 15 घंटे पहले अपने फोटो पोस्ट की थी. उसमें वो एक बड़े सोफे पर टशन में बैठा नजर आ रहा है. कुख्यात गैंगेस्टर अमन साहू को झारखंड पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर निकली थी. 12 मार्च को उसे एटीएस कोर्ट में पेश करना था.

रायपुर जेल से झारखंड पुलिस अमन साहू को लेकर हुई थी रवाना
अक्टूबर 2024 में रायपुर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में जांच के लिए अमन साहू को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रायपुर लेकर पहुंची थी. गंज थाना क्षेत्र डकैती की योजना और कोल कारोबारी के दफ्तर में हवाई फायरिंग के मामले में अमन साहू को गिरफ्तार कर पुलिस उसे लाई थी. झारखंड में अमन साहू के खिलाफ 200 से ज्यादा केस दर्ज हैं.
कौन है अमन साहू?
अमन साहू रांची के छोटे से गांव मतबे का रहने वाला है. झारखंड में उस पर 200 मामले दर्ज हैं. अमन साहू हार्डकोर माओवादी भी रहा है. बताते हैं कि 2013 में अमन ने अपना गैंग बनाया था. करीब ढाई साल पहले कोरबा में अमन साहू गैग के सदस्यों ने बरबरीक ग्रुप पर फायरिंग की थी. शहर के शंकर नगर इलाके में कंपनी के पार्टनर के घर के बाहर गोली चलाकर धमकी दी गई थी. आरोप है कि अमन साहू ने अपने कुछ शूटर रायपुर भेजे थे. उसकी हिट लिस्ट में शहर के कई कारोबारियों के नाम होने का भी दावा किया जाता है. इसके बाद रायपुर पुलिस ने इस गैंग के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
Raipur,Raipur,Chhattisgarh
March 11, 2025, 11:15 IST