भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी ,यहां कांग्रेस की तरह परिवारवाद को नहीं दिया जाता बढ़ावा – विनायक गोयल
क्षेत्र के कर्मठ कार्यकर्ताओं को मिले अवसर इसलिए लिए लिया निर्णय – उर्मिला गोयल
तोकापाल। वर्तमान राजनीति में जहां उम्मीदवार टिकट पाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाकर ,जिला से प्रदेश स्तर तक टिकट पाने का प्रयास कर रहे है,जिन लोगों की आरक्षण की वजह से सीटें बदल गई वह अपने परिजनों को दावेदार बनाकर पेश कर रहे हैं और पार्टियों पर टिकट के लिए दबाव बना रहे हैं ।
वहीं श्रीमती उर्मिला गोयल जिन्हें भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 10 से अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था ,उन्होंने यह कहते हुए अपना टिकट लौटा दिया कि इस क्षेत्र से बीजेपी के किसी कर्मठ कार्यकर्ता को अवसर दिया जाए।
ज्ञात रहे कि उर्मिला गोयल वरिष्ठ बीजेपी कार्यकर्ता के साथ साथ वर्तमान में ग्राम टेकामेटा की सरपंच हैं ,वह चित्रकोट विधायक विनायक गोयल की धर्मनपत्नी हैं ।उर्मिला गोयल क्षेत्र में लोकप्रिय हैं इसलिए भाजपा ने उन्हें जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 से अपना प्रत्याशी बनाया था।लेकिन उर्मिला गोयल ने अन्य कार्यकर्ताओं को अवसर देने के लिए पार्टी से निवदेन किया है।
उर्मिला गोयल का कहना कि क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें इस योग्य समझकर यह अवसर प्रदान किया इसके लिए वह भाजपा के प्रति आभार व्यक्त करती हैं ,चूंकि भाजपा के लिए कार्यकर्ता लगातार मेहनत कर रहे हैं और मेरे पति स्वयं विधायक हैं ,यदि मैं भी जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हो जाती हूं तो कार्यकर्ता के लिए अवसर खत्म हो जायेगा ,इसलिए अपने पति विनायक गोयल की प्रेरणा से मैंने यह टिकट भाजपा के अन्य कार्यकर्ता को देने का निवेदन पार्टी के शीर्ष नेताओं से किया है।
मामले में चित्रकोट विधायक विनायक गोयल का कहना कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है। यहां छोटे से छोटा कार्यकर्ता बड़े से बड़े पद में पहुंचने का सामर्थ्य रखता है। भाजपा कभी भी परिवारवाद को प्रोत्साहित नहीं करती ,परिवारवाद को बढ़ावा देने की परंपरा कांग्रेस जैसे दलों में है जहां कार्यकर्ताओं के अधिकारों की हत्या कर अपने भाई भतीजों को आगे बढ़ाया जाता है। वर्तमान में भी कांग्रेस ने क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जगह अपने भाई भतीजों को प्राथमिकता दी है।
विधायक विनायक गोयल ने कहा कि उन्हें अपनी धर्मपत्नी के निर्णय पर गर्व है ,भाजपा का कार्यकर्ता ही ऐसे निर्णय लेने की क्षमता रखता है। उनके निर्णय से क्षेत्र में भाजपा के कार्यकर्ताओं को अवसर और नेतृत्व मिलेगा ।