MP-Chhattisgarh News LIVE Updates: मध्य प्रदेश के भिंड में टेरर टैक्स मांगने का मामला सामने आया है. दबंग ने एक कर्मचारी से 1 लाख रुपये की मांग की है. आरोपी दबंगी से कई लोगों से भी रुपये मांग रहे हैं. पुलिस को इस मामले में कई शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की. पुलिस को जांच में यह बात भी पता चला कि आरोपी कुछ दिन पहले ही हत्या के मामले में जमानत पर बाहर आया है. पुलिस ने देर रात आरोपी के घर पर दबिश दी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में घर के बाहर सो रहे दो ग्रामीणों पर हाथी ने हमला कर दिया. इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई. इस हमले में घायल का रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है. हाथी के इस हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वन विभाग ने लोगों से हाथियों से दूर रहने और छेड़छाड़ न करने की अपील की है. यह घटना धमनी वन परिक्षेत्र के अनिरुद्धपुर गांव का है.
इंदौर के न्याय नगर एक्सटेंशन में नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है. निगम का अमला यहां अवैध रूप से बनाए गए मकानों पर बुलडोजर चलाने पहुंचा है. इस अमले के सामने महिलाएं खड़ी हो गई हैं. इसे देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है. बता दें, यहां नगर निगम ने 7 दिन पहले घरों पर निशान लगा दिए थे.
एमपी के मुरैना में प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीज की जान के साथ खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि डॉक्टर ने यहां मरीज को सेंपल की दवा का डोज दे दिया. इसका पता चलते ही परिजनों ने अस्पताल के अंदर हंगामा कर दिया. इस इंजेक्शन के बाद मरीज की बॉडी पर जगह जगह स्पॉट बन गए. परिजनों ने कोतवाली पुलिस से इस मामले की शिकायत की है.