Saturday, March 15, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़: आप कांग्रेस में हैं तो बेइज्जत होने की जरूरत नहीं, BJP...

छत्तीसगढ़: आप कांग्रेस में हैं तो बेइज्जत होने की जरूरत नहीं, BJP ऐसा क्यों बोली?

रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बुधवार को विधानसभा घेराव का ऐलान किया था. विपक्ष में आने के बाद प्रदेश में कांग्रेस का ये सबसे बड़ा प्रदर्शन माना जा रहा था. इसमें पार्टी के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के साथ प्रदेश के कई बड़े नेता शामिल हुए. कांग्रेस इसके जरिए शक्ति प्रदर्शन करने की कोशिश कर रही थी, इसलिए प्रदेशभर के हजारों कार्यकर्ता भी शामिल हुए. अब इसी कार्यक्रम को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

दरअसल, छत्तीसगढ़ बीजेपी ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया है. लिखा, ‘यदि आप कांग्रेस में है तो आपको किसी और से बेइज्जत होने की जरूरत नहीं. पार्टी के अनेक कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से आपको बेइज्जती मुफ़्त मिलेगी. कुछ दिन पहले कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष दीपक बैज को कार्यकर्ताओं ने बेइज्जत किया. तो आज अनेक पदाधिकारियों ने मिलकर पूर्व अध्यक्ष को बैठने की जगह नहीं दी.’

जानें क्यों बीजेपी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

दरअसल, विधानसभा घेराव के दौरान सभा के लिए कांग्रेस ने मंच बनाया था. मंच पर बड़े नेताओं के लिए कुर्सी लगाई गई थी. फ्रंट रो में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पीसीसी चीफ दीपक बैज और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ पार्टी के कई सीनियर लीडर बैठे थे. उनके पीछे 2-3 कतार में और कुर्सियां लगाई गई थी. सभी कुर्सियों में नेता बैठे हुए थे.

बीजेपी ने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया था फोटो.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र: सोलर लाइट खरीदी की होगी जांच, कांग्रेस ने उठाया किसानों के फसल नुकसान का मुद्दा  

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को फ्रंट रो में जगह नहीं मिली. इसके बाद वे सत्यनारायण शर्मा और ताम्रध्वज साहू की कुर्सी के हैंडल पर ही बैठ गए. इसके बाद मोहन मरकाम की ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई. इसके बाद अब बीजेपी ने इसी फोटो को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.

Tags: BJP Congress, Chhattisgarh news, Political news, Political satire, Raipur news

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments