सूरज गुप्ता
बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक को बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया. इतना ही नहीं उसका हाथ और प्राइवेट पार्ट भी काट दिया गया. मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इसके बाद एसडीएम की इजाजत से युवक के दफन शव को बाहर निकाला गया. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर हत्या करने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है.
बलरामपुर जिले के सामरी थाना क्षेत्र के घुरलोटा जंगल टोंगरी में 35 साल के युवक की हत्या की गई. उसके हाथ की कलाई और गुप्तांग को काटकर शव को दफन कर दिया गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तहसीलदार की मौजूदगी में मौके से युवक के शव को कब्र से बाहर निकलवा. फिर बॉडी का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला सही पाया गया. अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
दरअसल, पुलिस को सामरी थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरखोली के ग्रामीणों ने 22 जुलाई को सूचना दी थी कि गांव के ही 35 साल के विनोद बिरजिया की हत्या 18 जुलाई को की गई. उसके एक हाथ की कलाई और गुप्तांग को काटकर गांव का ही मगधू बिरजिया झोले में लेकर घूम रहा था. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों से मिली सूचना की तफ्तीश करते हुए घुरटोला जंगल टोंगरी पहुंची.
फिर तहसीलदार और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम की मौजूदगी में दफनाए गए शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि 22 जुलाई की शाम ग्रामीणों से सूचना मिली थी. जांच पूरा करने के बाद कब्र से शव को निकाला गया है. वहीं मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
Tags: Balrampur news, Chhattisgarh news, Crime News
FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 13:26 IST