Thursday, March 13, 2025
Homeछत्तीसगढ़जब 108 एम्बुलेंस ड्राइवर और महिला EMT ने किया अपहरण, बेहोशी के...

जब 108 एम्बुलेंस ड्राइवर और महिला EMT ने किया अपहरण, बेहोशी के इंजेक्शन से बंधक बने प्रिंस, फिर ऐसे बचाई जान

Agency:News18 Chhattisgarh

Last Updated:

कोरबा में किडनैपिंग का अजब-गजब केस देखने को मिला, जहां अस्पताल के कर्मियों ने अपने मैनेजर को ही किडनैप कर लिया और उसकी जमकर धुलाई कर दी. किसी तरह मैनेजर चतुराई से वहां से भागा.

X

घायल प्रिंस

हाइलाइट्स

  • प्रिंस पांडे का अपहरण कर ड्राइवर ने पीटा.
  • मोबाइल लोकेशन से पुलिस ने प्रिंस को रेस्क्यू किया.
  • पुरानी रंजिश के कारण ड्राइवर ने किया अपहरण.

कोरबा:- कोरबा जिले में एक अजब गजब घटना सामने आई है, जहां 108 एम्बुलेंस सेवा के एक ड्राइवर ने अपने ही मैनेजर को बेहोशी का इंजेक्शन लगाया और अपहरण कर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की. पीड़ित प्रिंस पांडे, जो जन सेवा के लिए समर्पित 108 एम्बुलेंस के प्रबंधन का कार्य देखते हैं, को उनके ही एक ड्राइवर और एक महिला EMT द्वारा बंधक बनाया गया. कोलकाता के मूल निवासी प्रिंस पांडे, जय अंबे इमरजेंसी सर्विस रायपुर की ओर से कोरबा में 108 एम्बुलेंस का संचालन संभालते हैं. ड्राइवर मोतीलाल यादव और किरण चौहान नाम की एक महिला ने मिलकर उनका अपहरण किया.

पीड़ित ने दिखाई चतुराई
प्रिंस पांडे के अनुसार, उन्हें सबसे पहले मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित उनके कार्यालय में पीटा गया. आरोपियों ने उन्हें वहां से जबरदस्ती उठाया और दो-तीन गांवों में ले जाकर फिर से पीटा. अंत में, उन्हें दादर के पास एक घर में बंद कर दिया गया. जब प्रिंस को होश आया, तो उन्होंने चतुराई से अपने मोबाइल फोन से ओडिशा में रहने वाले एक दोस्त और कोरबा पुलिस को अपना लोकेशन साझा किया. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और प्रिंस को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले आई.

क्यों बनाया था बंधक
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस घटना के पीछे की वजह पुरानी रंजिश है. प्रिंस पांडे ने आदतन शराब पीने वाले ड्राइवर मोतीलाल यादव को कुछ समय पहले निलंबित कर दिया था. इस कार्रवाई से मोतीलाल बेहद नाराज था. इसके साथ ही किरण चौहान नाम की एक EMT भी प्रिंस से रुष्ट थी, क्योंकि उसके खिलाफ भी मुख्यालय में शिकायत की गई थी और उसे भी कुछ दिनों के लिए ड्यूटी से अलग कर दिया गया था.

homechhattisgarh

एम्बुलेंस ड्राइवर और EMT ने ही मैनेजर का कर लिया अपहरण, बेहोश कर की पिटाई

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments