Wednesday, March 12, 2025
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh News: नक्सलियों को किया जाएगा जड़ से खत्म, अमित शाह ने...

Chhattisgarh News: नक्सलियों को किया जाएगा जड़ से खत्म, अमित शाह ने बता दी तारीख

Agency:News18 Chhattisgarh

Last Updated:

Bijapur Police Naxal Encounter: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘X’ पर ट्वीट कर कहा बताया कि मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने में आज हमने अपने दो बहादुर जवानों को खोया है. यह देश इन वीरों का सदा ऋणी रहेगा…और पढ़ें

अमित शाह की तस्वीर.

बीजापुर. सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 31 नक्सलियों को मार गिराया है. केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने इसे नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में सुरक्षा बलों की एक बड़ी सफलता बताया है. केन्द्रीय गृह मंत्री ने ‘X’ पर अपनी एक पोस्ट में बताया कि नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ी सफलता हासिल की है. इस ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को ढेर करने के साथ ही भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गयी है.

अमित शाह ने बताया कि मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने में आज हमने अपने दो बहादुर जवानों को खोया है. यह देश इन वीरों का सदा ऋणी रहेगा. शहीद जवानों के परिजनों के प्रति भावपूर्ण संवेदनाएं व्यक्त करी. वहीं उन्होंने पुनः यह संकल्प दोहराया कि 31 मार्च 2026 से पहले हम देश से नक्सलवाद को जड़ से समाप्त कर देंगे, ताकि देश के किसी भी नागरिक को इसके कारण अपनी जान न गंवानी पड़े.

टशन में ट्रेन से उतरी महिला, RPF अफसर बोला- ‘तुम्हारा पति…’, सुनते ही रोने लगी महिला

बताते चलें कि प्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले बीजापुर जिले में रविवार को बड़ा ऑपरेशन हुआ. नेशनल पार्क इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया. बताया जा रहा है कि जवानों ने बड़े नक्सलियों के टीम के मूवमेंट की जानकारी मिली थी. इसके बाद डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर की संयुक्त पार्टी ऑपरेशन के लिए निकली. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में जवानों ने नक्सली कैडर के 15 बड़े लीडर्स को मार गिराया है. फिलहाल इलाके की सर्चिंग की जा रही है. मारे गए नक्सलियों की तादाद और बढ़ सकती है.

homechhattisgarh

नक्सलियों को किया जाएगा जड़ से खत्म, अमित शाह ने बता दी तारीख

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments