Thursday, February 6, 2025
Homeछत्तीसगढ़जिन जमीनों पर बनने थे मदरसे, वहां बन गए मॉल, वक्फ बोर्ड...

जिन जमीनों पर बनने थे मदरसे, वहां बन गए मॉल, वक्फ बोर्ड की संपत्ति के सर्वे से खुलेंगे काले राज!

Last Updated:

छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड की संपत्ति का सर्वे किये जाने का फैसला किया गया है. राज्य वक्फ बोर्ड ने इसे लेकर सभी जिलों के मुतवल्लियों को पत्र लिखा है.

सात दिन के अंदर पोर्टल पर सारी जानकारी करनी होगी अपडेट (इमेज- फाइल फोटो)

देश में जल्द ही वक्फ बोर्ड कानून लाने की तैयारी चल रही है. इस बीच छत्तीसगढ़ में मौजूदा वक्फ बोर्ड की संपत्ति के सर्वे करवाने का फरमाना सामने आया है. इसे लेकर वक्फ बोर्ड ने सभी जिलों के मुतवल्लियों को पत्र लिखा है. इसमें सात दिन के अंदर वक्फ बोर्ड को राज्य बोर्ड को जवाब देना है कि कौन-कौन सी संपत्ति उनके पास है.

अगर रिपोर्ट्स की मानें तो छत्तीसगढ़ के वक्फ बोर्ड के पास इस समय दस हजार करोड़ से अधिक की संपत्ति है. लेकिन इसमें से अस्सी प्रतिशत से अधिक पर अवैध कब्ज़ा किया गया है. इन जमीनों को जनता के फायदे के लिए दिया गया था लेकिन उसकी जगह इनका इस्तेमाल कमर्शियल पर्पस से किया जा रहा है.

सात दिन के अंदर इसकी जानकारी नेशनल पोर्टल पर अपलोड करनी है. वक्फ बोर्ड की जमीन पर मस्जिद, दरगाह, कब्रिस्तान, ईदगाह, इमामबाड़ा, मकान, दुकान, कृषि भूमि, स्कूल आदि खोले जाने थे. इन सबकी जानकारी मुतवल्ली बोर्ड के राज्य इकाई को भेजे जाने हैं. लेकिन इनकी जगह जमीनों पर कमर्शियल काम किये जा रहे हैं. वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर समाजिक और राजनितिक लोग कब्जे में ले रहे हैं. इस वजह से जनता के काम आने की जगह जमीन का इस्तेमाल पर्सनल फायदे से हो रहा है.

homechhattisgarh

जहां बनने थे मदरसे, वहां बने मॉल, वक्फ बोर्ड की संपत्ति सर्वे से खुलेंगे राज!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments